पर्यावरण को संरक्षित करने की हम सबकी जिम्मेदारी मुरैना /जन अभियान परिषद आर्थिक सांख्यिकी विभाग जिला मुरैना नवांकुर संस्था चंन्दन बसुंधरा ग...
पर्यावरण को संरक्षित करने की हम सबकी जिम्मेदारी
मुरैना /जन अभियान परिषद आर्थिक सांख्यिकी विभाग जिला मुरैना नवांकुर संस्था चंन्दन बसुंधरा ग्रामोत्थान एवं सहभागी ग्रामीण विकास समिति दिमनी ने संगोष्ठी आयोजित की। संगोष्ठी में बच्चों को विश्व पर्यावरण दिवस का महत्व, पर्यावरण संरक्षण, पर्यावरण प्रदूषण से नुकसान प्रकृति से प्राप्त संसाधनों, संरक्षण एवं सुरक्षा पर्यावरण दिवस को पखवाड़े के रूप 5 जून से 16 जून 2024 तक मनाया जाएगा। समिति अपने सेक्टर दिमनी निरंतर कार्यक्रम आयोजित करेगी। जिससे आमजन पर्यावरण का महत्व समझते हुए अभियान में सहभागी बने। संगोष्ठी में बालक-बालिकाओं से अपील की, कि हमें अपने आप में बदलाव लाते हुए हरे पेड़ नहीं काटेगे और अपनी सुरक्षा के लिये अपने पूर्वजों की याद में पौधे लगाएंगे। पेड़ हमें ऑक्सीजन देतें है, जो कि हमारे जीवन के लिए बहुत आवश्यक है।
No comments