Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

पर्यावरण संरक्षण के संदेश को लेकर फोटोग्राफर संघ ने किया पौधारोपण

  शिवपुरी /पर्यावरण संरक्षण को लेकर फोटोग्राफर वेलफेयर सोसाइटी ने किया पौधरोपण शिवपुरी शहर के पटेल पार्क में स्थित फोटोग्राफरों ने पौधेरोपण ...

 शिवपुरी /पर्यावरण संरक्षण को लेकर फोटोग्राफर वेलफेयर सोसाइटी ने किया पौधरोपण शिवपुरी शहर के पटेल पार्क में स्थित फोटोग्राफरों ने पौधेरोपण कर हरियाली का दिया संदेश! एवं पर्यावरण को बचाने के लिए फोटोग्राफर वेलफेयर सोसाइटी ने किया पटेल पार्क में वृक्षारोपण,





शनिवार को पौधरोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया! कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पटेल पार्क के संरक्षक अशोक अग्रवाल वरिष्ठ पत्रकार के मार्गदर्शन में कार्यक्रम आयोजित हुआ,और उन्होंने बताया पर्यावरण संरक्षण को लेकर पौधरोपण पर जोर दिया,और कहा नए पौधे और पेड़ लगाना यह न केवल पर्यावरण को बचाने का एक प्रभावी उपाय है बल्कि जीवन को सुरक्षित सुन्दर और संतुलित बनाने का साधन है, वृक्षारोपण से न केवल प्रकृति हरि भरी रहती है बल्कि जीवन दायनी ऑक्सीजन भी प्राप्त होती है वृक्ष हमारे जीवन के लिए अत्यंत आवश्यक है! वह हमें फल फूल छाया लकड़ी औषधीय  और सबसे महत्वपूर्ण शुद्ध वायु प्रदान करते हैं और प्राकृतिक सौंदर्य को बढ़ाते हैं! पौधे पर्यावरण को संतुलित रखते हैं और कार्यक्रम का संचालन विवेक श्रीवास्तव जी ने किया और सबसे पहले मुख्य अथितियों का माला पहनाकर स्वागत किया गया एवं   स्वागत सम्मान के बाद सभी फोटोग्राफरों ने मुख्य अथितियों के साथ पटेल पार्क में वृक्षारोपण किया,फोटोग्राफर साथियों में मौजूद सीनियर एवं उवा फोटोग्राफर श्री ब्रज दुबेजी, धर्मेंद्र जोशी जी, विवेक श्रीवास्तव जी रवि चौहान, फारुख खान, सुनील कुशवाह, राहुल भोला, सतीश शाक्य, मुकेश यादव, नीरज वामव्या,सुनील जाटव,मनीष कुशवाह, खालिद खान, विष्णु शाक्य,राजेंद्र कुशवाह, विनोद कुशवाह, राजेंद्र चौधरी,मुकेश सागर, अनिल दिवाकर आदि अन्य फोटोग्राफर उपस्थित थे कार्यक्रम के समापन के बाद आभार व्यक्त ब्रज दुबेजी द्वारा किया गया

No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles