स्कूल प्रबंधन ने प्रशासन के मुंह पर मारा चांटा...? खबर पर नजर/ विनोद विकट / शिवपुरी/ पिछले 15 जून से जिले में लगातार बरसात हो रही है बरसात...
स्कूल प्रबंधन ने प्रशासन के मुंह पर मारा चांटा...? खबर पर नजर/ विनोद विकट /
शिवपुरी/ पिछले 15 जून से जिले में लगातार बरसात हो रही है बरसात होने के कारण जिलेभर में एक तरफ किसान अपनी खेती करने से वंचित बना हुआ है वहीं दूसरी तरफ स्कूल के छात्र-छात्राएं भी परेशान हैं देखने में आया है कि पिछले 1 महीने से लगातार बरसात हो रही है अगर कहीं बरसात रूकती तो किसान अपनी बोबनी कर लेता और अपनी फसल का बीज अपने खेत में वो देता लेकिन ऐसा नहीं हुआ और जहां-जहां किसान ने बीच खेत में डाला है वहां-वहां बीज गल गया है बरसात के इन दिनों में जैसे किसान परेशान है वैसे ही स्कूल के छात्राएं भी परेशान बने हुए हैं इसके पीछे कारण है कि शहर में रास्ता खराब है इसके बाद में ग्रामीण अंचलों में नदी नाले उफान पर बने हुए हैं इन सभी हालातो को देखकर जिला प्रशासन ने अपना ध्यान आकर्षित करते हुए एक दिवसीय छात्र-छात्राओं का अवकाश घोषित किया है बरसात पिछले दो-तीन दिन से तेज हो रही है जिस कारण से रास्ते अवरुद्ध बने हुए हैं मौसम भी खराब है और धूप निकल नहीं रही है यही कर्म से जिला प्रशासन ने एक पत्र जारी कर 19 जुलाई को अवकाश घोषित किया है इसके ठीक तुरंत बाद गीता पब्लिक स्कूल प्रबंधक पवन शर्मा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट साझा की है जिसमें उन्होंने लिखा है प्यारे बच्चों अब आप भिगोगे नहीं इसके बाद उन्होंने लिखा है तपोगे नहीं और लिखा है कि सर्दी को जिओगे नहीं और आगे लिखा है माता-पिता और टीचर की जगह प्रशासन ले चुका है गीता पब्लिक स्कूल प्रबंधक पवन शर्मा के इस तरह से सोशल मीडिया पर लिखने को लेकर यही कहा जा रहा है कि कहीं ना कहीं स्कूल प्रबंधक जिला प्रशासन के 1 दिन के अवकाश को लेकर चिंतित है परेशान है जबकि जिला प्रशासन के 1 दिन के अवकाश को छात्र-छात्राओं के हित में बताया जा रहा है फिलहाल इस पूरे मामले पर यही कहा जा रहा है कि स्कूल प्रबंधन ने प्रशासन के मुंह पर चांटा मारा है हालांकि जिले में गीता पब्लिक एक अकेला स्कूल प्रबंधक नहीं है जिले में शासकीय और अशासकीय विद्यालयों की संख्या बहुत अधिक है और उन स्कूलों विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के हित को देखते हुए प्रशासन ने यह कदम उठाया है लेकिन प्रशासन के इस कदम पर गीता पब्लिक स्कूल प्रबंधक पवन शर्मा को हैरानी और परेशानी हुई है
No comments