भाजपा लोकसभा चुनाव के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को मजबूत कर रही है। मुरैना/भाजपा जिला कार्यालय पर बीजेपी सोशल मीडिया विभाग की कार्यशाला ...
भाजपा लोकसभा चुनाव के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को मजबूत कर रही है।
मुरैना/भाजपा जिला कार्यालय पर बीजेपी सोशल मीडिया विभाग की कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें भाजपा बरिष्ठ नेतृत्व द्वारा उपस्थित सोशल मीडिया से जुड़े कार्यकर्ताओं को सोशल मीडिया प्लेटफार्म के लिए चुनावी व अन्य गतिविधि के लिए प्रेरित किया।
भाजपा जिला सह मीडिया प्रभारी संजय डण्डौतिया ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार को भाजपा जिला कार्यालय पर सोशल मीडिया विभाग द्वारा कार्यशाला का आयोजन किया जिसमें भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ योगेशपाल गुप्ता ने सोशल मीडिया के उपयोग को कार्यकर्ता को समझाते हुए कहा कि सोशल मीडिया की गति प्रकाश से भी तेज है इस पर की गई पोस्ट पलक झपकते ही हजारों, लाखों किलोमीटर दूर पहुंच जाती है। इस पर व्यक्त की गई बातें आग की तरह फैलती है। पार्टी व संगठन हित में सावधानी पूर्वक इसका उपयोग करें।
सोशल मीडिया ऐसी दो धारी तलवार है। इसका समाज व राष्ट्रहित में सदुपयोग किया जाए, तो यह विचारों के आदान-प्रदान में सहायक व लाभकारी है। वहीं अगर इसका दुरुपयोग होने लगता है, तो यह अत्यंत विध्वंसकारी भी है।
सोशल मीडिया जिला संयोजक दिलीप डण्डौतिया ने सोशल मीडिया के कार्य पर एक प्रेजेंटेशन देकर कामकाज समझाया। जिले की 6 विधानसभा व 27 मंडलों में 10-10 सोशल एक्टिविस्ट सक्रियता से काम करेंगे। प्रत्येक बूथ स्तर तक सोशल एक्टिविस्ट को जवाबदेही सौंपी गई है। कार्यक्रम में सोशल मीडिया के संभागीय प्रभारी हरिसिंह धनकर एवं सह प्रभारी विवेक शर्मा ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के इस्तेमाल में सावधानी के साथ काम करने को कहा। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष संजय शर्मा,जिला महामंत्री चारु कृष्ण दंडोतिया ,जिला कार्यालय मंत्री राजेश सिकवार, लोकसभा प्रभारी हरीश ऊप्रीति सोशल मीडिया सह संयोजक सोनेराम प्रजापति मुख्य रूप से उपस्थित रहे साथ ही बच्चन कुशवाहा अशोक गोड राजेश गॉड भोलू गुर्जर शैलेंद्र तोमर ऋषि शर्मा संतोष शर्मा सुनील जाटव टिंकू दंडोतिया राजवीर गुर्जर सूरज पाराशर दिलीप यादव पवन गॉड अनूप शर्मद धीरेंद्र जादौन दुर्गेश अटल गौरव गोड माखन कुशवाह रूपेंद्र गॉड आशु तोमर प्रदीप शर्मा कदम माहोर शैलेंद्र श्रीवास सचिन शर्मा गुड्डा पंडित सचिन शर्मा सोनू मौर्य देवा शर्मा सहित सभी मंडलों के सोशल मीडिया संयोजक सहसंयोजक एवं उनकी टीम सम्मिलित हुई!
संजय डण्डौतिया
जिला सह मीडिया प्रभारी भाजपा मुरैना
No comments