केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से उप डाकघर खोलने की मांग : पूर्व विधायक प्रहलाद भारती शिवपुरी / जिले की पोहरी विधानसभा के सतनव...
केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से उप डाकघर खोलने की मांग : पूर्व विधायक प्रहलाद भारती
शिवपुरी / जिले की पोहरी विधानसभा के सतनवाडा, इन्द्रगढ़ और भानगढ़ में उप डाकघर के लिए केन्द्रीय मंत्री श्रीमंत महाराज ज्योतिरादित्य सिंधिया जी से पूर्व विधायक प्रहलाद भारती ने की मुलाकात ।
शिवपुरी जिले की पोहरी विधानसभा के तीन बड़े कस्बों सतनवाड़ा, इन्द्रगढ़ और भानगढ़ में डाकघर की सेवाओं को और अधिक प्रोन्त्रत, प्रभावी एवं सर्वसुलभ बनाने के उद्येश्य से शाखा डाकघर के स्थान पर उप डाकघर खोले जाने के लिए श्रीमंत महाराज ज्योतिरादित्य सिंधिया जी से पूर्व विधायक प्रहलाद भारती ने मुलाकात की।
शिवपुरी के बाद मोहना तक कोई भी उप डाकघर अथवा प्रधान डाकघर नहीं है, शिवपुरी से 50 किलोमीटर की दूरी पर अगला डाकघर स्थित है। इस बीच के ग्रामीण शाखा डाकघरों तथा ग्रामीण क्षेत्र को डाक सेवा जन सेवा की सुविधा मुहैया कराने के उद्येश्य से यह क्रांतिकारी कदम हो सकता है। यदि सतनवाड़ा, इन्द्रगढ़ और भानगढ़ में उप डाकघर खोले जाते हैं, तो आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों को आसानी से फंडिंग की सुविधा, कैश मैनेजमेंट, बैंकिग, बीमा, सामाजिक सुरक्षा सेवाओं के त्वरित वितरण का लाभ मिलेगा। इससे उस क्षेत्र के गरीब किसान, मेहनतकश मजदूर, महिलांए, कामगाजी परिवार, समूह तथा विभिन्न योजनाओं के हितग्राही लाभान्वित होंगे।
इन उप डाकघरों से 70 से अधिक ग्रामों के हितग्राही को लाभ मिलेगा। इससे संबंधित आधार से संबंधित विभिन्न सेवाएं जैसे कि आधार अपडेशन, नवीन आधार का निर्माण, मोबाइल नंबर अपडेशन, बच्चों के आधार एंरोलमेंट की सुविधा भी उपलब्ध होगी। इसके अलावा, इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक की डिजिटल पेपर लैस बैंकिग की सुविधा भी उपलब्ध होगी, जिससे आमजन नागरिक तथा सामाजिक सुरक्षा योजनओं के हितग्राही लाभान्वित होंगे।
No comments