Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

लोकायुक्त की शिकायत के बाद शिवहरे के राजनीतिक जीवन पर तो नहीं पड़ेगा असर...?

  राजनीतिक तीर /विनोद विकट /शिवपुरी / कोलारस विधानसभा में आगामी समय में विधायक बनने के लिए रविंद्र शिवहरे रात दिन एक कर रहे है लेकिन उनकी इ...

 राजनीतिक तीर /विनोद विकट /शिवपुरी / कोलारस



विधानसभा में आगामी समय में विधायक बनने के लिए रविंद्र शिवहरे रात दिन एक कर रहे है लेकिन उनकी इस मेहनत पर उस समय पानी फिर गया है जब लोकायुक्त उनके पीछे पड़ गई है...? शिवहरे पिछले कई सालों से नगर पंचायत कोलारस के अध्यक्ष के पद पर पदस्थ होकर क्षेत्र में जन सेवा एवं अपने नगर पंचायत अध्यक्ष के पद पर काबिज होने के दौरान विकास कार्यों को लेकर जनता के बीच आते जाते बने रहे हैं भविष्य की राजनीति में वह विधायक के टिकट के हकदार थे और पार्टी भी उन्हें टिकट देना चाहती है इतना ही नहीं कोलारस में जनता उन्हें प्रेम करती है और उन्हें अपने परिवार का सदस्य भी मानती है यही कारण है कि आगामी समय में वह कोलारस विधानसभा से विधायक बनते लेकिन अब भ्रष्टाचार के आरोपो को लेकर लोकायुक्त उनके पीछे पड़ गई है...? हाल की मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि नगर पंचायत अध्यक्ष के पद पर पिछले कई साल से काबिज होकर राजनीति में आगे चल रहे पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष रविंद्र शिवहरे के पीछे अब लोकायुक्त  पड़ गई है...? लोकायुक्त ने शिवहरे को लेकर शिवपुरी के प्रशासनिक अधिकारियों से सात दिवस में जांच रिपोर्ट मांगी है...? लोकायुक्त में गंभीर अनियमितताओं को लेकर शिवहरे के खिलाफ शिकायत दर्ज है...? शिकायत में वित्तीय अनियमिकताओं और पद का दुरुपयोग एवं प्रशासनिक पारदर्शिता में कमी के आरोप है...? ऐसे में अब देखना होगा कि शिवहरे पर भ्रष्टाचार के और अनियमिताओ के जो आरोप है वह सिद्ध होते हैं या फिर नहीं और आगे उनका राजनीतिक भविष्य क्या होगा यह तो आने वाला समय ही बताएगा...?

No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles