परिवहन चेक प्वाइंट शिवपुरी १ के प्रभारी अशोक के रहते शासन को दो करोड़ का राजस्व प्राप्त शिवपुरी / मध्य प...
परिवहन चेक प्वाइंट शिवपुरी १ के प्रभारी अशोक के रहते शासन को दो करोड़ का राजस्व प्राप्त
शिवपुरी / मध्य प्रदेश में परिवहन विभाग को लेकर कुछ अच्छी खबर निकलकर सामने आई है जिसमें मध्य प्रदेश का शिवपुरी जिला शामिल है शिवपुरी परिवहन विभाग के परिवहन चेक प्वाइंट शिवपुरी १ से मध्य प्रदेश सरकार को प्रभारी अशोक शर्मा के रहते हुए पिछले 3 महीने में दो करोड़ का राजस्व प्राप्त हुआ है जिसके चलते मध्य प्रदेश में परिवहन विभाग की एक
अच्छी और साफ सुथरी छवि निकलकर सामने आई है परिवहन चेक प्वाइंट शिवपुरी १ पर पिछले करीब 3 महीने पहले प्रभारी के रूप में अशोक शर्मा पदस्थ हुए थे अपनी पदस्थी के पहले ही दिन से प्रभारी अशोक शर्मा ने अपने पद के दायित्व को समझते हुए मध्य प्रदेश सरकार को
बहुत ज्यादा राजस्व की आय के लिए काम करना शुरू कर दिया था यही कारण है कि पिछले 3 महीने में प्रभारी अशोक शर्मा ने राजस्व को देखते हुए मध्य प्रदेश सरकार को 2 करोड़ राजस्व की आय पर लाकर खड़ा कर दिया है अगर इसी तरह मध्य प्रदेश में संचालित 45 परिवहन चेक प्वाइंटों से राजस्व प्राप्त हुआ तो अवश्य ही मध्य प्रदेश सरकार को परिवहन विभाग से एक अच्छी आय होने की उम्मीद है एक प्रशासनिक अधिकारी जो अपने सरल
व्यवहार के लिए जाने जाते हैं ऐसे परिवहन चेक प्वाइंट शिवपुरी १ के प्रभारी अशोक शर्मा ने न्यूज वेबसाइट इंडिया आज तक से बातचीत करते हुए बताया है कि चेक पॉइंट से मोटरयान नियमों कर चोरी करने वाले वाहनों के परिवहन पर अंकुश लगा है इसके साथ ही वाहनों को बिना जांच बिना चालानी कार्रवाई या बिना टैक्स जमा करने की वाहनों को छुड़वाने वाले दलाल भ्रामक खबरें फैलाते हैं या झूठी शिकायतें करते हैं...?वाहन चालक चेकिंग का विरोध करते हैं...? इसके बावजूद भी शासन हित में कार्रवाई जारी है...? शासकीय राजस्व को अवैध वसूली बताकर वाहन चालकों द्वारा लोकल दलालो से साठ गांठ करके झूठा भ्रम फैलाया जा रहा है जिसके कारण वह अगली बार जांच एवं चालानी कार्रवाई से वह बच सके इसके आगे प्रभारी शर्मा ने बताया कि तमाम झूठी खबरों शिकायतों के दबाव में ना आकर परिवहन विभाग द्वारा प्रभावी कार्रवाई जारी है आखिर में परिवहन चेक प्वाइंट शिवपुरी १ के प्रभारी अशोक शर्मा ने बताया है कि तमाम शिकवे शिकायत एवं झूठी अफवाहों के बाद भी वाहनों पर कार्रवाई जारी है
No comments