शिवपुरी । खबर जिले के रन्नौद थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां आज एक 18 साल की युवती की संदिग्ध परिस्थति में अस्पताल में मौत हो गई। युवती अपन...
शिवपुरी। खबर जिले के रन्नौद थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां आज एक 18 साल की युवती की संदिग्ध परिस्थति में अस्पताल में मौत हो गई। युवती अपनी बहिन की ससुराल में रहने आई थी। इस मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवती की लाश को पीएम के लिए भिजवाया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार रन्नौद की रहने वाली 18 वर्षीय युवती पूजा कुशवाह पुत्री जगनी कुशवाह कुछ दिन पहले शिवपुरी शहर के कमलागंज में रहने वाली बहन आरती कुशवाह के ससुराल रहने आई हुई थी। पूजा की सगाई भी शिवपुरी की मोहनी सागर की रहने वाले दिनेश कुशवाह के साथ हो चुकी थी। पूजा के परिजनों के अनुसार पूजा मोतीझला की बीमारी से ग्रसित थी। जिसका उपचार शिवपुरी में ही चल रहा था।
पूजा के परिजनों का कहना है कि पूजा का उपचार कमलागंज के किसी डॉक्टर के यहां चल रहा था डॉक्टर काफी दिनों से उन्हें आश्वात कर रहा था कि पूजा ठीक हो जाएगी। उसे अन्य जगह उपचार के लिए ले जाने की जरूरत नहीं है। पूजा के मंगेतर ने बताया कि उसकी बीती रात एकदम तबीयत बिगड़ गई थी जिसके बाद उसे कई उलटियां हुई। जब तबीयत में सुधार नहीं आया तो पूजा को रविवार को दोपहर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उपचार शुरू होने से पहले ही मौत हो गई।
पूजा की मौत के बाद सूचना मिलते ही अस्पताल चौकी मौके पर पहुंची। पूजा की मौत के मामले को संदिग्ध मानते हुए पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच शुरू कर दी है। पड़ताल में पता लगा है कि पूजा के गले पर निशान पाए गए है। पूजा की मौत का कारण पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता लग सकेगा।
No comments