कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक द्वारा माँ स्वरूपा आश्रम में जाकर बच्चों व स्टाफ के बीच मनाई दीपावली गुना /कलेक्टर श्री फ्रेंक नोबल ए. एवं पुलिस अधी...
कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक द्वारा माँ स्वरूपा आश्रम में जाकर बच्चों व स्टाफ के बीच मनाई दीपावली
गुना /कलेक्टर श्री फ्रेंक नोबल ए. एवं पुलिस अधीक्षक श्री पंकज श्रीवास्तव द्वारा गुना स्थित माँ स्वरूपा आश्रम में जाकर दीपावली के अवसर पर दीपोत्सव किया। इस अवसर पर आया स्टाफ व बच्चों को वस्त्र व मिठाइयां देकर दीपावली की शुभकामनाएं एवं बधाई दीं। इस कार्यक्रम में प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाँ.सरोजनी बेक, सिविल सर्जन श्री एस.ओ. भोला, रेडक्रॉस सोसायटी प्रबंधक श्री आषीश सक्सेना, आश्रम प्रबंधक श्री नरेंद्र सहित आया स्टाफ उपस्थित रहे।
No comments