भाजपा कर समिति की बैठक में कार्यक्रमों की बनाई गई रूपरेखा शिवपुरी भारतीय जनता पार्टी शिवपुरी जिला कार्य समिति की बैठक जिला अध्यक्ष राजू बा...
भाजपा कर समिति की बैठक में कार्यक्रमों की बनाई गई रूपरेखा
शिवपुरी भारतीय जनता पार्टी शिवपुरी जिला कार्य समिति की बैठक जिला अध्यक्ष राजू बाथम के अध्यक्षता में शुक्रवार को भाजपा कार्यालय पर आयोजित की गई। बैठक में पूर्व में किए गए सभी कार्यक्रमों की विशेष रूप से चर्चा की गई एवं आगामी कार्यक्रमों को सफल बनाने का दिशा निर्देश दिया गया। बैठक में संगठन को गांव-गांव तक मजबूत करने और आम लोगों को केंद्र व राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने को लेकर विशेष चर्चा की गई।
बैठक में पूर्व विधायक माखनलाल राठौर, ओमप्रकाश खटीक, राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त नरेंद्र बिरथरे, पूर्व विधायक सुरेश राठखेड़ा, राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त प्रहलाद भारती, प्रदेश का समिति सदस्य हरवीर रघुवंशी, संदीप महेश्वरी, जिला महामंत्री सोनू बिरथरे, गगन खटीक, पृथ्वीराज जादौन, नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष नेहा यादव सहित भाजपा कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।
No comments