Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

22 दिनों से भूखी हुई पड़ी थी डीपी विधायक देवेंद्र जैन ने बदलवाई

  22 दिनों से भूखी हुई पड़ी थी डीपी विधायक देवेंद्र जैन ने बदलवाई शिवपुरी। शहर के वार्ड क्रमांक 1 बछोरा में पिछले 22 दिनों से डीपी फुकी हुई ...

 22 दिनों से भूखी हुई पड़ी थी डीपी विधायक देवेंद्र जैन ने बदलवाई


शिवपुरी। शहर के वार्ड क्रमांक 1 बछोरा में पिछले 22 दिनों से डीपी फुकी हुई पड़ी थी । मामले को लेकर यहां के रहवासियों ने कई बार बिजली विभाग को सूचना दी लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई । बीते रोज यहां के वार्ड वासी पुराने बस स्टैंड स्थित एई दफ्तर पहुंचे और घेराव करते हुए नारेबाजी की गई और डीपी बदलने को लेकर जेई को एक ज्ञापन सोपा गया और कहा कि अगर डीपी नहीं बदली तो आंदोलन करेंगे लेकिन इसके बाद भी उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई । जिस पर वार्ड क्रमांक एक के पार्षद अमरदीप शर्मा वार्ड वासियों के साथ विधायक देवेंद्र जैन के पास पहुंचे और उन्होंने अपनी समस्या के बारे में अवगत कराया। विधायक देवेंद्र जैन ने तुरंत बिजली विभाग के संबंधित अधिकारियों को फोन लगाया और जल्द समस्या का निराकरण किए जाने की बात कही जिस पर अगले ही दिन बिजली विभाग के कर्मचारी नई डीपी लेकर पहुंचे और फुकी डीपी को उतार कर नई डीपी लगाई गई। विधायक देवेंद्र जैन ने अपने पुत्र सक्षम जैन को  भेजा और  काम देखने को कहा  जिस पर सक्षम जैन मौके पर पहुंचे और उन्होंने अपने ही सामने फुकी हुई डीपी को उतरवाकर  नई डीपी लगवाई सक्षम ने कहा कि उन्हें पिता द्वारा काम देखने को कहा गया था जिस पर वह मौके पर पहुंचे उनका कहना था क्षेत्र के किसी भी नागरिक को परेशानी आती है तो वह परेशानी विधायक देवेंद्र जैन की होगी और उसका निराकरण यथा संभव किया जाएगा। डीपी बदलने पर बार्ड के नागरिकों ने विधायक देवेंद्र जैन का आभार जताया।

No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles