मोदी मित्र के जरिये अब अल्पसंख्यकों को जोड़ेगी भाजपा शिवपुरी। लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी भाजपा अब अल्पसंख्यकों को जोड़ने के लिए उन्हे...
मोदी मित्र के जरिये अब अल्पसंख्यकों को जोड़ेगी भाजपा
शिवपुरी। लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी भाजपा अब अल्पसंख्यकों को जोड़ने के लिए उन्हें मोदी मित्र बनाएगी, जिसकी जिम्मेदारी भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा को सौंपी गई है। 2024 में लोकसभा चुनाव होने है। इसकी तैयारी में जुटी भाजपा ने एक ओर जहां दलित समाज को अहमियत देनी शुरू कर दी है। वहीं दूसरी ओर पार्टी की नजर अल्पसंख्यकों पर भी टिकी है। आज भाजपा कार्यालय पर अल्पसंख्यक मोर्चा की जिला कार्य समिति की बैठक आयोजित की गई अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष इकबाल खान ने बताया कि बैठक के दौरान मोर्चा की ओर से चलाए जा रहे सूफी संवाद, मीडिया मित्र, ‘शुक्रिया मोदी जी’ अभियान आदि पर चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि मोर्चा की ओर से जल्द ही अल्पसंख्यक स्नेह कार्यक्रम आयोजित होगा, जिसकी शुरुआत राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे। कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय स्तर पर बैठक भी करेंगे। स्नेह संवाद का उद्देश्य लोकसभा चुनाव 2024 से पहले अल्पसंख्यक समुदाय को प्रभावित करने और उन्हें संवेदनशील बनाने व शांतिपूर्ण माहौल का निर्माण करना है।
बैठक में भाजपा जिला महामंत्री सोनू बिरथरे, जिला उपाध्यक्ष हेमंत ओझा, अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष नफीस खान, जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा इकबाल खान एवं समस्त मण्डल अध्यक्ष, जिला पदाधिकारी उपस्थित रहे।
No comments