Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

अखिल भारतीय राठौर क्षत्रिय महासभा के तत्वाधान में 101 जोड़ों का संभागीय निशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन मार्च में:- देवीलाल राठौर राष्ट्रीय अध्यक्ष

  शिवपुरी /अखिल भारतीय राठौर क्षत्रिय महासभा के तत्वाधान में 101 जोड़ों का संभागीय निशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन मार्च में:- देवीलाल राठौर र...

 शिवपुरी /अखिल भारतीय राठौर क्षत्रिय महासभा के तत्वाधान में 101 जोड़ों का संभागीय निशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन मार्च में:- देवीलाल राठौर राष्ट्रीय अध्यक्ष       सोनू राठौर (स्टार डीजल) शिवपुरी जिले के संभागीय निशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन के कार्यवाहक अध्यक्ष बने           


 अखिल भारतीय राठौर क्षत्रिय महासभा (रजिस्टर्ड) के तत्वाधान में गुना, शिवपुरी अशोकनगर के तीनों जिलों का संभागीय निशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन मार्च माह में गुना में आयोजित किया जा रहा है जिसके निमित्त 6 जनवरी को शिवपुरी में गुना से राष्ट्रीय पदाधिकारी एवं वरिष्ठ सदस्यों  के साथ अखिल भारतीय राठौर क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय कार्यालय मां वैष्णो देवी धाम गांधी कॉलोनी पर एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें महासभा के राष्ट्रीय पदाधिकारी, वरिष्ठ समाजसेवी उपस्थित हुए जिसमें यह निर्णय लिया गया कि आगामी मार्च माह में तीनों जिलों का संयुक्त रूप से 101 जोड़ों का निशुल्क संभागीय सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन गुना में किया जाएगा जिसमें सम्मेलन के अध्यक्ष, महामंत्री, कोषाध्यक्ष के साथ तीनों जिलों से कार्यवाहक अध्यक्ष, महामंत्री, उपाध्यक्ष एवं कोषाध्यक्ष भी बनाए जाएंगे जो अपने-अपने जिले से सामूहिक विवाह जोड़ों के लिए पदाधिकारी एवं सदस्यों से संपर्क कर अधिक से अधिक संख्या में निशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन के लिए युवक युवतियों का डाटा एकत्रित करेंगे एवं इसमें कार्यवाहक अध्यक्ष के लिए 71 000, महामंत्री 51000, उपाध्यक्ष 41000 एवं कोषाध्यक्ष के लिए 31000 की राशि तथा राष्ट्रीय पदाधिकारी, युवा एवं महिला प्रकोष्ठ के पदाधिकारी के लिए 5100 की राशि निर्धारित की गई शिवपुरी जिले के लिए श्री सोनू राठौर (स्टार डीजल) ने अपना नाम समाज बंधुओ के समक्ष रखा जिसमें सभी ने सर्वसम्मति से उनको सम्मेलन का जिले का कार्यवाहक अध्यक्ष पर सहमति प्रदान की इसके साथ ही महामंत्री के लिए  आकाश राठौर (मडा वाले) वाले, उपाध्यक्ष के लिए  राजेश राठौर (इंदार वाले)एवं कोषाध्यक्ष के लिए श्री पुरुषोत्तम राठौर मनियर के नाम पर सभी ने सहमति से उनको बधाई दी ।इस बैठक में सर्वश्री आदरणीय श्री देवीलाल राठौर बाबूजी राष्ट्रीय अध्यक्ष,  कृष्ण गोपाल राठौर राष्ट्रीय  कोषाध्यक्ष, पवन राठौड़ अध्यक्ष गुना राठौर समाज एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, मेहते  राम जी लाल राठौर,  हरिओम राठौर  बतासे वाले राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, डॉ राकेश राठौर  जितेंद्र राठौर  ओमप्रकाश राठौर  राजेश राठौर  रिंकू राठौर  जयकुमार राठौर  पंकज राठौर श्री हरिओम राठौर श्री रोहित राठौर श्री सोनू राठौर  मुकेश राठौर  प्रशांत राठोर  पवन राठौर श्री मुकुल राठौर  अनिल राठौड़  रामस्वरूप राठौर श्री महेश राठौर श्री रवि राठौर श्री विनोद राठौर  बाबूलाल पेपर सम राठौर श्यामसुंदर राठौर बृजेश कुमार राठौर पूरन लाल राठौर  हरिओम राठौर सोनू राठौर आकाश राठौर राजेश राठौर पुरुषोत्तम राठौर राकेश राठौर सुरेंद्र सिंह राठौड़ आदि उपस्थित रहे।

No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles