Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

पेट्रोल पम्प पहुँचकर दर्जनों बाइक स्वामियों ने किया हंगामा

  पेट्रोल पम्प पहुँचकर दर्जनों बाइक स्वामियों ने किया हंगामा पेट्रोल की जगह पानी मिलने से कई गाड़िया खराब रेंगाते हुए पम्प पहुँचे लोग  स्थानी...

 पेट्रोल पम्प पहुँचकर दर्जनों बाइक स्वामियों ने किया हंगामा

पेट्रोल की जगह पानी मिलने से कई गाड़िया खराब रेंगाते हुए पम्प पहुँचे लोग 

स्थानीय क़स्बे के चीर घर के सामने स्थित मे.एसएनबी फीलिंग स्टेशन का मामला

सोनभद्र /दुद्धी सोनभद्र के दुद्धी क़स्बे के म्योरपुर रोड पर चीर घर के सामने स्थित मेसर्स एसएनएबी फिलिंग स्टेशन पर सुबह 8 बजे एक के बाद एक बाइक स्वामी पहुँचने लगे और हंगामा करने लगे और देखते ही देखते लगभग कई दर्जन बाइक स्वामी एकत्रित हो गए बाइक स्वामियों का आरोप था, कि उक्त पेट्रोल पम्प पर सुबह तेल भरवाए और कुछ दूर आगे चल कर गाड़ी बंद हो गयी , बाइक की फ्यूल पाइप निकाल कर देखा तो पेट्रोल की जगह पानी निकलने लगा ,यह देख वाहन स्वामी हड़बड़ाए पैदल ही  कड़ी धूप में बाइक रेंगाते हुए बारी बारी से पेट्रोल पंप पहुँचने लगे|सभी बाइक स्वामी हंगामा करने लगे | पम्प पहुँचे राजू सोनी ,राजू शर्मा , बाबु लाल , पीयूष , गोविंद प्रसाद आदि लोगो ने कहा कि पानी मिले पेट्रोल से उनकी गाड़ी स्टार्ट नही हो रही ,उन्होंने  मामले में कार्रवाई की मांग करते हुए हर्जाने की मांग करने लगे|



 सूचना पर मौके पर पहुँचे प्रभारी निरीक्षक कुमुद शेखर सिंह ने हंगामा कर रहे लोगों को समझाया और लोगों को पैसा वापस कराया लेकिन लोगों में आक्रोश बना रहा कि कही उनके इंजन में कोई खामी ना आ गया हो , वे आधे मन से बाइक लेकर लोग धीरे धीरे वहाँ से निकलने लगे|इसी बीच पम्प पर पहुँचे खाद्यान पूर्ति निरीक्षक निर्मल सिंह ने लोगों की शिकायत की जांच की और मिलावटी तेल की जांच की | उन्होंने पेट्रोल पम्प को दो दिनों के लिए सील कर दिया , उन्होंने बताया कि कंपनी के फील्ड अफसर को सूचना दे दी गयी है ,जैसे ही रिपोर्ट आएगी अग्रिम कार्रवाई की जाएगी |उन्होंने कहा कि अगर मिलावटी पेट्रोल से किसी की गाड़ी खराब हो गयी हो तो उसे बनवाने का खर्च भी पम्प स्वामी वहन करेंगे| बता दे मिलावटी पेट्रोल मिलने के कारण रोजमर्रा की जिंदगी जीने वाले व्यापारी पेट्रोल पंप से कोसते हुए घर वापस हुए|

No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles