विधायक के घर पर डाली गई लाल मुरम कहां से खोदी किसी को मालूम नहीं शिवपुरी / ब...
शिवपुरी / बरसात के इन दिनों में कीचड़ और पानी से बचने के लिए विधायक के निवास पर लाल मुरम डाली गई है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कोलारस विधायक महेंद्र यादव के खतौरा निवास पर लाल मुरम के कई डंपर डाले गए लेकिन लाल मुरम कहां से खोदी दी गई है यह किसी को जानकारी में नहीं है नियम अनुसार लाल मुरम के डंपरों पर रॉयल्टी होना चाहिए लेकिन ऐसा नहीं है सवाल यही है कि आखिर कोलारस विधानसभा में किस स्थान से लाल मुरम खोदी गई है और किसके आदेश से खोदी गई प्रशासन के अधिकारियों को भी जानकारी में नहीं है ऐसे में सत्ता पक्ष के विधायक यह रुतबा बहुत कुछ कह रहा है
No comments