जिले में पहली बार ऐसा हुआ है कि नन्ना बालक कावर भरकर ले आया शिवपुर...
जिले में पहली बार ऐसा हुआ है कि नन्ना बालक कावर भरकर ले आया
शिवपुरी / अभी सावन का पवित्र महीना चल रहा है और इस महीने में छोटे बड़े और बुजुर्ग सभी के सभी भगवान शिव की भक्ति में डूबे हुए हैं कई ऐसे लोग हैं जो बहुत दूर-दूर से सावन के इस महीने में कावर भरकर अपने गांव और शहर में भोले बाबा के मंदिरों पर चढ़ा रहे हैं आज बुधवार को वार्षिक कैलेंडर के अनुसार चौदस का दिन है और ऐसी मानता है कि भोले बाबा की कावर चौदस के दिन ही मंदिरों पर चढ़ाई जाती है इसी कड़ी में आज हम बात करेंगे छोटे से नन्हे बालक की? दरअसल छोटा नन्ना बालक पिछले कई दिनों से अपने परिवार से जिद कर रहा था कि मुझे कावर भरने के लिए जाना है तो फिर ऐसे में बालक के परिजनों ने धार्मिक आस्था का केंद्र भोले बाबा की कावड़ पर बच्चे को अच्छी सीख देने के लिए प्रोत्साहन किया और बच्चे के माता-पिता एवं बुआ फूफा ने बच्चे को कावर भरने के लिए भेज दिया और नन्ना सा छोटा बालक शहर के बाणगंगा से कावर भरकर पैदल-पैदल चलकर कमलागंज घोसीपुरा अपने घर के पास बने मंदिर पर कावड़ चढ़ाने के लिए पहुंचा है इस छोटे से नन्हे बालक के माता-पिता का नाम निर्मला खटीक और जय सिंह खटीक है जो शिवपुरी में भाजपा पार्टी में पूर्व विधायक एवं कैबिनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया समर्थक हैं इस छोटे से नन्हे बालक का नाम नित्यांश खटीक है जो की एकता हाई सेकेंडरी स्कूल में यूकेजी में पड़ता है 29 जुलाई को पूरे 5 साल का होने जा रहा है छोटा सा नन्ना बालक नित्यांश खटीक इस बालक के दादा का नाम महेश मुखिया है जो खटीक समाज के अध्यक्ष हैं छोटे से नन्हे बच्चे के इस तरह से कावर लाने को लेकर पूरे परिवार और रिश्तेदारों ने अपना बहुत सारा आशीर्वाद और प्यार बाटा है
No comments