शिवपुरी/ बाघ और अन्य वन्यजीवों के अवैध शिकार में शामिल अंतर्राज्यीय गिरोह का एक और आरोपी गिरफ्तार किया गया है। स्टेट टाइगर स्ट्राइक फोर्स...
शिवपुरी/ बाघ और अन्य वन्यजीवों के अवैध शिकार में
शामिल अंतर्राज्यीय गिरोह का एक और आरोपी गिरफ्तार किया गया है। स्टेट टाइगर स्ट्राइक फोर्स ने इस गिरफ्तारी को अंजाम दिया है। इससे पहले भी इस गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया गया था और उनके कब्जे से लगभग 225 नग वन्यजीवों के अवयव जब्त किए गए थे। एक फरार आरोपी राजा भील की जमानत याचिका न्यायालय से निरस्त कर दी गई है। न्यायालय ने अपराध की प्रकृति और गंभीरता को देखते हुए यह आदेश पारित किया है। 27 जुलाई को शिवपुरी के पटेल चौक पडोरा से सौजीराम मोंगिया नामक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जो इस मामले का एक प्रमुख आरोपी है। आरोपी को विशेष न्यायालय शिवपुरी में प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे फॉरेस्ट रिमांड पर लिया गया है।गिरफ्तारी में शिवपुरी वनमंडल के कोलारस वन परिक्षेत्र के परिक्षेत्र अधिकारी एवं क्षेत्रीय अमले का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। प्रकरण में अभी भी जांच जारी है।
No comments