बंधा मे नहाने गये एक बुजुर्ग ब्यक्ति की डुबने से मौत जिला संवाददाता कामेश्वर विश्वकर्मा रामगढ सोनभद्र रामपुर बरकोनिया थाना क्षेत्र अंतर्ग...
बंधा मे नहाने गये एक बुजुर्ग ब्यक्ति की डुबने से मौत
जिला संवाददाता कामेश्वर विश्वकर्मा
रामगढ सोनभद्र रामपुर बरकोनिया थाना क्षेत्र अंतर्गत एक व्यक्ति की बंधें में नहाते समय डूबने से मौत हो गई मिली जानकारी के अनुसार धनुषजग पुत्र स्व0 शम्भूराम उर्फ रीझन उम्र लगभग 54 वर्ष ग्राम बैजनाथ थाना रामपुर बरकोनिया जनपद सोनभद्र सुबह लगभग 9 बजे नहाने के लिए घर के सामने टेस्वर बंधा जलाशय मे नहाने गये हुए थे उक्त जलाशय मे पानी अधिक होने के कारण नहाते समय गहरे पानी में जाकर डुब गये गहरे पानी में डूबने से मौत हो गयी जिसकी सुचना रामपुर बरकोनिया पुलिस को दी गई सूचना पर मौके पर पहुंचकर रामपुर बरकोनिया पुलिस द्वारा शव को कब्जे मे लेकर अग्रिम कार्रवाई करते हुए पंचायत नामा की कार्यवाही के बाद मृतक के शव को पीएम हेतू जिला अस्पताल भेज दिया गया।
No comments