विषय / जिला शिवपुरी में अतिवृष्टि (अत्यधिक बारिश ) के कारण जिलावासियों की फसल, घर, धन- जन की हानि की भरपाई हेतु राज्य शासन - प्रशासन एवं ज...
विषय / जिला शिवपुरी में अतिवृष्टि (अत्यधिक बारिश ) के कारण जिलावासियों की फसल, घर, धन- जन की हानि की भरपाई हेतु राज्य शासन - प्रशासन एवं जिला प्रशासन से इस प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जिला कांग्रेस कमेटी शिवपुरी द्वारा निम्न बिंदुओं पर मांग की जाती है
जिला कांग्रेस कार्यालय शिवपुरी से जारी सूचना में आप सभी सम्माननीय पत्रकार साथियों को अवगत कराया जाता है कि , जिला शिवपुरी की पांचो विधानसभाओं एवं समस्त तहसीलों में अत्यधिक वर्षा होने से अनेकों गांव एवं शहरी क्षेत्र में घर मकान क्षतिग्रस्त हो गए, कई मवेशी पानी में बह गए एवं डूब कर मर गए कई स्थानों पर संपूर्ण फसल बर्बाद हो चुकी है एवं कई स्थानों पर फसल की बौनी भी नहीं हो पाई है | कई जगहों पर किसान आदिवासी गरीब जनता जल भराव के कारण भोजन एवं स्वच्छ पानी से वंचित होकर भूखे प्यासे मरने की कगार पर है | घरों में पानी भरने से लोग खुले आसमान के नीचे रात्रि बिताने के लिए मजबूर हैं | अनेकों जगह पर लोग जल धाराओं एवं नदी नालों के बीच में फंस गए हैं इस कारण से कई जगहों पर जनहानि होने की प्रबल संभावना बनी हुई है | इन विषम परिस्थितियों में जिला कांग्रेस कमेटी शिवपुरी की तरफ से मैं जिला अध्यक्ष विजय सिंह चौहान राज्य शासन - प्रशासन एवं जिला प्रशासन तथा हमारे शिवपुरी जिले के जो की दो संसदीय क्षेत्र में आता है जिनका प्रतिनिधित्व कैबिनेट मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया एवं सांसद भारत सिंह कुशवाहा करते हैं उनके साथ में स्थानीय विधायकों से मांग करता हूं कि : -
( 1 ) यह की सर्वप्रथम जो लोग पानी की जल धाराओं एवं नदी नालों के बीच फंस गए हैं उन्हें रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जावे |
( 2 ) जिन लोगों के घर मकान पानी में डूब गए हैं उन्हें भोजन एवं स्वच्छ पानी एवं कपड़ों की व्यवस्था की जावे |
( 3 ) जिन लोगों की फसलें नष्ट हो गई है एवं जो लोग अपनी फसल भी नहीं बोनी कर पाए हैं उनके नुकसान का सर्वे करवा कर मुआवजा दिया जावे |
( 4 ) जिन लोगों के घर मकान नष्ट हो गए हैं उनका सर्वे कराकर उन्हें नवीन घर मकान निर्माण कर प्रदान किये जाए |
( 5 ) बारिश के कारण होने वाली गंदगी से फैलने वाली मौसमी बीमारियों को रोकने के लिए उचित प्रबंध किये जाए एवं मच्छर मक्खी कीट पतंगों को पनपने से रोकने के लिए दवाओं का छिड़काव कराया जावे |
( 6 ) जिन लोगों के घर मकान एवं फसलें बर्बाद हुई है एवं जो गरीब परिवार मजदूरी से वंचित हो गए हैं उनके बिजली के बिल माफ किये जावे एवं उनके कर्जों की माफी कर उन्हें राहत पहुंचाई जावे |
धन्यवाद
एडवोकेट राजकुमार शाक्य
प्रवक्ता
जिला कांग्रेस कमेटी
शिवपुरी मध्य प्रदेश
मोबाइल न. 9893396034
No comments