Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

भाजपा नेताओं के क्रेशरों पर प्रशासन ने की कार्यवाही

  भाजपा नेताओं के क्रेशरों पर प्रशासन ने कार्यवाही  किसानों की जमीनों से कर रहे थे अवैध उत्खनन शिवपुरी /कोलारस अनुविभागीय क्षेत्र में भाजपा ...

 भाजपा नेताओं के क्रेशरों पर प्रशासन ने कार्यवाही 

किसानों की जमीनों से कर रहे थे अवैध उत्खनन


शिवपुरी /कोलारस अनुविभागीय क्षेत्र में भाजपा नेताओं के दो क्रेशर और एक कंस्ट्रक्शन कंपनी पर कार्यवाही को अंजाम दिया है। भाजपा नेताओं द्वारा किसानों की जमीन से अवैध उत्खनन सहित अवैधानिक कार्य किया जा रहा था। 

जानकारी के मुताबिक़ गुरूवार को डिप्टी कलेक्टर उमेश चंद्र कौरव और डिप्टी कलेक्टर अनुपम शर्मा के साथ मिलकर तहसीलदार प्रदीप भार्गव माइनिंग इंस्पेक्टर सोनू श्रीवास और सीएमओ बदरवास सौरभ गौड़ ने बदरवास तहसील के बामोर गांव में संचालित गिट्टी क्रेशरों की जांच की गई थी।

कार्यवाही करने के लिए टीम पहले राजकुमार खटीक के नाम देवराज एसोसिएट एवं दूसरे बेटे नीरज खटीक के नाम स्वीकृत लीज पर पहुंचे थे। यहां जांच के दौरान पाया कि लीज क्षेत्र के बाहर की किसानों की जमीन में घुसकर 14000 घन मीटर का अवैध रूप से पत्थर उत्खनन किया जा चुका था। इस पर टीम के द्वारा प्रकरण बनाया गया, साथ ही उत्खनन में प्रयुक्त 2 डंपर एवं 1 जेसीबी की जप्ती की कार्यवाही की गई है। इसके अतिरिक्त गिट्टी को बामौर स्थित क्रेशर से उत्खनन कर बेचा जा रहा था लेकिन इसकी रायल्टी ETP देवरीखुर्द तहसील नरवर स्थित स्वीकृत खदान की जारी की जा रही थी। उक्त मामले में भी प्रशासन ने प्रकरण बनाया है। 

बता दें टीम ने एनएचएआई की हाइवे का मेंटिनेंस का ठेका लेने वाली कुशवाह कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा संचालित हॉट मिक्स प्लांट की जांच की गई थी। यहां खनिज संग्रहण की अनुमति लिए बिना 500 घन मीटर गिट्टी संग्रहित पाए जाने पर कार्यवाही की गई।

वहीँ टीम ने बल्लारी माता क्रेशर पर पहुंचकर जांच की थी। जांच में पाया गया कि भाजपा नेता ने स्वीकृत लीज के अलावा अन्य 60000 घन मीटर पत्थर निजी स्वामित्व की भूमि से बिना अनुमति के उत्खनन किया गया। मौके पर लीज स्वीकृति, क्रेशर स्थापित करने एवं पर्यावरण आदि से संबंधित कोई भी अनुमति नहीं पाई गई इस कारण क्रेशर साइट को सील किया गया एवं 500 डंपर गिट्टी एवं एक पोकलेन से मौके जप्त की गई।

No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles