Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

गणना प्रेक्षकों ने किया मतगणना स्‍थल शासकीय पी.जी. कॉलेज गुना का निरीक्षण

  गणना प्रेक्षकों ने किया मतगणना स्‍थल शासकीय पी.जी. कॉलेज गुना का निरीक्षण गुना /लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 04-गु...

 गणना प्रेक्षकों ने किया मतगणना स्‍थल शासकीय पी.जी. कॉलेज गुना का निरीक्षण







गुना /लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 04-गुना की विधानसभा 28-बमोरी, 29-गुना (अ.जा.) एवं संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 20-राजगढ़ की विधानसभा 30-चांचौड़ा, 31-राघौगढ़ की मतगणना शासकीय पी.जी. कॉलेज गुना में 04 जून 2024 को प्रात: 08:00 बजे से की जायेगी। मतगणना की संपूर्ण तैयारियां पूर्ण हो चुकी है। आज कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सतेन्‍द्र सिंह एवं भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्‍त गणना प्रेक्षक टी पालानीकुमार एवं गणना प्रेक्षक राम कुमार पोद्दार द्वारा शासकीय पी.जी. कॉलेज गुना पहुंचकर मतगणना की तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान प्रभारी अधिकारी मतगणना एवं मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री प्रथम कौशिक भी उपस्थित रहे।

आज निरीक्षण के दौरान कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सिंह एवं प्रेक्षकगणों द्वारा लोकसभा निर्वाचन के लिए की जाने वाली मतगणना हेतु विधानसभावार विभिन्‍न कक्षों एवं संपूर्ण परिसर का निरीक्षण किया। उन्‍होंने मतगणना स्थल की सुरक्षा व्‍यवस्‍था, मतगणना परिसर में प्रवेश, मतगणना सूचनाओं का चक्रवार आदान-प्रदान, स्ट्रांग रूम से मतगणना केन्द्र तक ईवीएम को लाने, ले-जाने सहित प्रत्याशियों के अभिकर्ताओं की बैठक व्यवस्था, मतगणना परिसर में प्रवेश की व्यवस्था तथा मीडिया सेंटर सहित मतगणना से संबंधित सभी व्यवस्थाओं का बारीकी से निरीक्षण किया। उन्‍होंने सभी एआरओ को निर्देशित किया कि कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए मतगणना सम्पन्न कराएँ।

आज निरीक्षण के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमति जिया फातिमा, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर राघौगढ़ सुश्री आर. अंजली, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर बमोरी शिवानी पाण्‍डे, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर गुना रवि मालवीय, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर चांचौड़ा विकास कुमार आनंद सहित अन्‍य अधिकारीगण उपस्थित रहे।


No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles