Page Nav

HIDE
Saturday, May 17

Pages

Breaking News:
latest

Total Pageviews

213185

पीडब्ल्यूडी विभाग के करोडो के घोटाले का क्या है सच...?

  पीडब्ल्यूडी विभाग के करोडो के घोटाले का क्या है सच...? - प्रशासनिक जांच टीम को दिए अलग अलग ब्यान  शिवपुरी। पीडब्ल्यूडी विभाग का करोडो रुपय...

 पीडब्ल्यूडी विभाग के करोडो के घोटाले का क्या है सच...?

- प्रशासनिक जांच टीम को दिए अलग अलग ब्यान 



शिवपुरी। पीडब्ल्यूडी विभाग का करोडो रुपये का घोटाला जिला कोषालय विभाग के भोपाल में बैठे अधिकारियो ने पकडा है इसके पीछे बताया जाता है कि जब पीडब्ल्यूडी विभाग की महिने की अधिकारियो और कर्मचारियो की बेतन पर भोपाल के अधिकारियो ने नजर डाली तो मालुम हुआ कि नाम किसी का है और खाता किसी का है इसके अलावा पता चला कि बेतन हजारो में है और बेतन के नाम पर खातो में लाखो रुपये से भी ज्यादा राशि का भुगतान किया जा रहा था इस संबंध में भोपाल के अधिकारियो ने शिवपुरी की जिला कोषालय अधिकारी छवि जैन विरमानी को एक पत्र जारी किया इसके बाद यह महिला अधिकारी इस पत्र को लेकर कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी के पास पहुंची और उसके बाद कलेक्टर के निर्देश पर प्रशासनिक जांच टीम बनी जिसमें जिला प्रशासन के चार पांच अधिकारियो को जिम्मेदारी दी गई इस प्रशासनिक टीम ने पीडब्ल्यूडी विभााग में पदस्थ अधिकारी और कर्मचारियो के एक एक कर ब्यान लिए और उन्हे अपने ऑफिस से देर देर रात तक छोडा गया। इस मामले से जुडे सूत्र बताते है कि विभाग के दयानन्द, गौरव, प्रेम नारायण और विभाग के बडे बाबू जेपी वर्मा ने जांच टीम को अलग अलग ब्यान दर्ज कराए। इन ब्यानो में जांच टीम को घोटाले से संबंधित बहुत कुछ मिल गया था क्योकि घोटाले के मास्टर माइड गौरव ने जांच टीम को जो ब्यान दर्ज कराए उसमें उसने कहा है कि सर जी मैने केवल 20 प्रतिशत लिया है जबकि अन्य अधिकारी कर्मचारियो ने 40-40 प्रतिशत लिया है इसके बाद जिला कोषालय विभाग के अधिकारी एक लेटर लेकर सिटी कोतवाली पहुच गए और विभाग के अधिकारी और कर्मचारियो पर पुलिस एफआईआर हो गई। यहा पर बताना होगा कि प्रशासनिक टीम ने सभी के ब्यान लिए थे लेकिन पुलिस की एफआईआर में पीडब्ल्यूडी विभाग के बडे बाबू जेपी वर्मा का नाम हट गया जो की जांच का विषय है। विभागीय सूत्र बताते है कि वर्ष 2023-24 में भी विभाग के बडे बाबू जेपी वर्मा के द्धारा करीब 25 लाख रुपये का घोटाला किया गया जिसकी चर्चा उस समय न होकर वर्तमान समय में हो रही है...? अब इस मामले में आगे बताया जा रहा है कि पुलिस भी इन सभी अधिकारी कर्मचारियो के एक एक कर ब्यान लेगी और कौन दोषी है कौन नही इसका खुलासा करेंगी।

No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles