Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

भ्रष्टाचार को लेकर अब एसडीएम कौरव को हटाया

  भ्रष्टाचार को लेकर अब एसडीएम कौरव को हटाया  शिवपुरी। मध्य प्रदेश के भीतर शिवपुरी जिला भ्रष्टाचार को लेकर पहले पायदान पर बना हुआ है इस जिले...

 भ्रष्टाचार को लेकर अब एसडीएम कौरव को हटाया 


शिवपुरी। मध्य प्रदेश के भीतर शिवपुरी जिला भ्रष्टाचार को लेकर पहले पायदान पर बना हुआ है इस जिले में दिन प्रति दिन भ्रष्टाचार के नये नये मामले देखने और सुनने को मिलते है। अभी हाल ही में एक मामला प्रकाश में आया है जिसमें शिवपुरी के एसडीएम उमेश कौरव को कलेक्टर ने हटा दिया है इस मामले में बताया जाता है कि अभी हाल ही में शिवपुरी विधायक देवेन्द्र जैन क्षेत्रीय सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया से दिल्ली में मुलाकात करने के लिए गए थे जहा उन्होने शिवपुरी एसडीएम उमेश कौरव को लेकर सबूतो के आधार पर शिकायत की थी शिकायत के बाद एसडीएम कौरव को कलेक्टर ने हटा दिया बताया जाता है कि एसडीएम पर लेन देन कर जमीनो के नामांतरण के आरोप है। इन आरोपो में सबसे बडा आरोप सुरवाया क्षेत्र की 1500 बीघा जमीन का है जो कि सिंचित है उसे असिंचित बताकर नामांतरण कर दिया गया है इसके साथ ही एसडीएम पर पिछले तीन चार माह में जमीनो के नामांतरण के कई मामले है वर्तमान में कलेक्टर ने अनुपम शर्मा को शिवपुरी एसडीएम का प्रभार सौप दिया है जबकि एसडीएम कौरव को कलेक्ट्रेट कार्यालय में पदस्थ कर दिया है। 

बॉक्स 

प्रशासन के ऑफिसो में धूल खा रही भ्रष्टाचार की फाइले


खनियाधाना शिक्षा विभाग में 1 करोड से ज्यादा का घोटाला हुआ है इस मामले में आरोपियो के विरुद्ध पुलिस प्राथमिकी दर्ज हो गई है लेकिन अभी तक पुलिस ने किसी भी आरोपी को गिरफतार नही किया है इसी तरह शिवपुरी पीडब्ल्यूडी विभाग में करीब 7 करोड से भी ज्यादा का घोटाला हुआ है इस मामले में भी अभी केवल एक अकेले कम्प्यूटर ऑपेरेटर गौरव श्रीवास्तव की गिरफतारी हुई है जबकि इस मामले में अन्य 14 आरोपी अधिकारी कर्मचारी अभी तक फरार है यह दोनो ही मामले आगे की कार्यवाही के लिए शून्य बने हुए है ऐसे में यह कहना विल्कुल भी गलत नही होगा कि प्रशासन के ऑफिसो में भ्रष्टाचार की फाइले धूल खा रही है। 

बॉक्स 

आरटीओ वैरियलो पर होने लगी अवैध बसूली 


आरटीओ विभाग के सूत्रो की माने तो शिवपुरी जिले के दो आरटीओ चैक पोस्टो पर अवैध रुप से वाहन चालको से बसूली की जा रही है सही मायने में पिछले लगभग एक वर्ष से मध्य प्रदेश के सभी आरटीओ चैक पोस्टो को मध्य प्रदेश सरकार द्धारा पूर्ण रुप से बंद कर दिया है बावजूद इसके मध्य प्रदेश के कई आरटाीओ चैक पोस्टो पर आरटीाओ विभाग के दलाल रुपी लोग अवैध रुप से उगाई कर रहे है इस चैक पोस्टो में शिवपुरी के दो चैक पोस्ट सिंकदरा आरटीओ चैक पोस्ट व खरई पडोरा आरटीओ चैक पोस्ट के नाम भी शामिल है।

बॉक्स 

पुलिस के लिए गले की फास बन गया नपा अध्यक्ष पुत्र का दुष्कर्म मामला


इन दिनो कोतवाली पुलिस के लिए गले की फास बन गया है नपा अध्यक्ष के पुत्र का दुष्कर्म का मामला। पिछले लगभग 13-14 दिन पहले नगर पालिका अध्यक्ष पुत्र रजत शर्मा के खिलाफ शिवपुरी निवासी एक लडकी ने दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया था लेकिन कोतवाली पुलिस ने अभी तक इस मामले में रजत शर्मा को गिरफतार नही किया है। दुष्कर्म का एक मामला फिजिकल थाने में भी दर्ज हुआ था जिसमें पुलिस ने आरोपी को 24 घंटे के भीतर गिरफतार कर लिया था ऐसे में कोतवाली पुलिस के लिए दुष्कर्म का यह मामला गले की फास बना हुआ है हालाकि कोतवाली पुलिस का कहना है कि इस मामले में लडकी का मेडिकल हो गया है और लडकी के ब्यान भी दर्ज हो गए है। 

बॉक्स 

लम्बे समय से पुलिस थानो पर जमे थाना प्रभारियो पर एसपी का नही ध्यान 

जिले के पुलिस थानो में पिछले लम्बे समय से कई थाना प्रभारी पुलिस थानो पर जमे हुए है इस ओर जिले के एसपी का विल्कुल भी ध्यान नही है। एसपी श्री राठौड़ ने पहले ही दिन दो थाना प्रभारियो को बदला था इसके बाद उन्होने उन थाना प्रभारियो को जरुर बदला जिनकी शिकायते जनता के द्धारा एसपी को प्राप्त हुई लेकिन जिले में ऐसे कई थाना प्रभारी है जो लम्बे समय से थानो पर पदस्थ बने हुए है इनमें तेदुआ थाना, सिरसौद थाना, नरवर थाना, करैरा थाना एंव पुलिस चौकियां भी शामिल है अब देखना होगा कि पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड कब तक अपने विभाग की सर्जरी करते है। 

बॉक्स 

डीएफओ का तवादला हुआ लेकिन रेंजर नही बदले 

जंगल वाले विभाग में पूर्व समय में डीएफओं लंवित भारती का शिवपुरी से स्थानांतरण हुआ लेकिन शिवपुरी जिले में पिछले लम्बे समय से पदस्थ रेंजरो का तवादला अभी तक नहीं हुआ है शिवपुरी में रेंजरो को तीन वर्ष से अधिक का समय बीत गया है लेकिन एक भी रेंजर का शिवपुरी से तवादला नही हुआ शिवपुरी में एसडीओ के पद पर भी अधिकारी पदस्थ है लेकिन एसडीओ का भी स्थानांतरण नही हुआ अभी सूत्र बताते है कि एसडीओ वर्मन का स्थानांतरण हो गया है अब बात रेंजरो की आती है कि आखिर शिवपुरी से पिछले लम्बे समय से पदस्थ रेंजरो का तवादला क्यों नही हो रहा है कई ऐसे रेंजर है जिन पर दो-दो रेंजो का प्रभार है।

No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles