शिवपुरी से ही रिटार्ड होगें कई सरकारी विभागो के अधिकारी शिवपुरी। सरकार के नियम अनुसार किसी भी जिले में कोई भी सरकारी अधिकारी 3 वर्ष से अध...
शिवपुरी से ही रिटार्ड होगें कई सरकारी विभागो के अधिकारी
शिवपुरी। सरकार के नियम अनुसार किसी भी जिले में कोई भी सरकारी अधिकारी 3 वर्ष से अधिक समय तक अपनी नौकरी नही कर सकता है लेकिन शिवपुरी जिले में कई सरकारी विभागो में कई अधिकारी 3 वर्षो से अधिक समय से एक ही जिले में होकर कर नौकरी कर रहे है अभी पिछले दिनो पश्ुा चिकित्सालय विभाग में जिला अधिकारी की कुर्सी पर पिछले 8-10 साल से एमसी तमोरी अपनी नौकरी कर रहे थे इन अधिकारी को शिवपुरी में जिला अधिकारी की कुर्सी पर कई वर्षो का समय बीत गया था बाद में यह अधिकारी शिवपुरी से ही रिटार्डमेंट हुए थे अभी वर्तमान में जिला कृषि अधिकारी यूएस तोमर को जिला अधिकारी की कुर्सी पर कई वर्षो का समय बीत गया है बावजूद इसके इन अधिकारी का जिले से अभी तक स्थानातरण नही हुआ है इधर जिले के 3 सरकारी विभागो के अधिकारियो के रिटार्डमेंट की चर्चा की जा रही है विभागीय सूत्र बताते है कि जिला खनिज अधिकारी प्रमोद शर्मा एवं जिला आबकारी अधिकारी संजय गुप्ता व आरईएस विभाग के कार्यपालन अधिकारी जीके श्रीवास्तव रिटार्डमेंट पर बने हुए है सम्भत: यह अधिकारी शिवपुरी में ही नौकरी करते समय अपना विदाई समारोह करा सकते है।
बॉक्स
इधर बेटे पर एफआईआर उधर सरकारी कार्यक्रमो में जा रही नपाअध्यक्ष
बीती 2 मई को महिला बाल विकास कार्यालय द्धारा लड़ली लक्ष्मी योजना के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें विभाग के अधिकारियो ने जनप्रतिनिधि के रुप में जिला पंचायत की अध्यक्ष नेहा यादव को बुलाया इसके साथ ही कार्यक्रम में नपाअध्यक्ष गायत्री शर्मा भी शामिल हुई और उन्होने मंच से अपना उदबोधन भी दिया इधर उनके बेटे रजत शर्मा पर सिटी कोतवाली में एक युवती ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मामला दर्ज कराया है। ऐसे में शिवपुरी में राजनीति पूरी तरह से मजाक बन गई है वही जिले का प्रशासन भी पूर्णरुप से मजाकियां बना हुआ है। इस मामले को लेकर विपक्ष नें नगर पालिका में विरोध प्रदर्शन किया है वही शहर की सडक़ो पर रैली निकाल कर प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है और स्तीफा की मांग की है।
बॉक्स
गिरफतारी न होने से पुलिस पर विपक्ष की टेढी निगाह
नपाअध्यक्ष गायत्री शर्मा के बेटे रजत शर्मा के युवती से दुष्कर्म और एफआईआर के बाद कांग्रेस के नेता न केवल रजत की गिरफतारी की मांग कर रहे है बल्कि आरोपी रजत के घर पर बुलडोजर चलाने की भी मांग कर रहे है। इतना ही नहीं कांग्रेस के नेता पुलिस द्धारा आरोपी रजत की गिरफतारी न होने से पुलिस पर न केवल पक्षपात का आरोप लगा रहे है बल्कि पुलिस पर अपनी टेढी निगाहे भी कर रहे है। हाल ही में नेता प्रतिपक्ष शशि शर्मा और कांग्रेस जिला अध्यक्ष विजय चौहान के नेत्तव में कांग्रेस के अन्य पदधिकारियो ने प्रशासन को न केवल ज्ञापन सौपा है बल्कि नारे लगाकर नपाअध्यक्ष गायत्री शर्मा और उनके आरोपी बेटे रजत शर्मा का घोर विरोध किया है।
बॉक्स
नपाअध्यक्ष, विधायक व सांसद का अब नही दिख रहा विकास
शहर विकास को लेकर शिवपुरी शहर पूरी तरह से पिछडा हुआ है पिछले कई समय से न तो नगर पालिका का विकास शहर में देखने को मिल रहा है और न ही विधायक निधि के कोई विकास कार्य सामने आ रहे है सांसद निधि के भी कोई विकास कार्य शिवपुरी में देखने को नही मिल रहे है इस बजह से शिवपुरी शहर विकास को लेकर पूरी तरह से पिछड गया है। इस शहर में जनप्रतिनिधियो के काम वर्तमान समय में शून्य बने हुए है।
बॉक्स
पीडब्यूडी में एक की गिरफतारी बाकी फरार
7 करोड के घोटाले में पुलिस एफआईआर के बाद विभाग में कम्प्यूटर का काम देखने वाले गौरव श्रीवास्तव की तो गिरफतारी हो गई लेकिन एफआईआर के बाकी आरोपी अधिकारी कर्मचारी अभी भी फरार बने हुए है जिस तरफ पुलिस प्रशासन का कोई ध्यान नही है। हलाकि इस घोटाले के बाद जिन अधिकारी कर्मचारियो को जंाच में दोषी पाया गया है उनके परिवार की हालत खराब बनी हुई है इतना ही नही जो लोग दोषी है वह एक तरफ न तो अपने आफिस जा पा रहे है और न ही उन्हे इस स्थिति में अपनी बेतन मिल रही है।
बॉक्स
ेंएफआईआर तो हो गईं लेकिन गिरफतारी नहीं
खनियाधाना विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालाय में हुए घोटाले में 6 लोगो पर पुलिस एफआईआर तो हो गई लेकिन उनकी गिरफतारी अभी तक नही हुई है। बताया जाता है कि वर्ष 2018 से वर्ष 25 तक 40 व्यक्तियों के खाते में 1 करोड 4 लाख से भी अधिक राशि का भुगतान किया गया। कलेक्टर ने इस मामले में एक टीम घटित की है जिसमें एसडीएम पिछोर शिवदयाल धाकड,शिक्षा विभाग की सहायक संचालक शालिनी दिनकर, सहायक पेशन अधिकारी संतोष कुर्मी ओर कोषालय लिपिक अमित यादव को रखा है और इस टीम ने इस घोटाले की जांच की है जांच में मालुम हुआ कि 40 व्यक्तियो में से 18 लोगो के खाते में 68 लाख 77 हजार 121 का कपट पूर्ण भुगतान होना पाया गय इसके अलावा 20 में से 18 व्यक्तियो के खाते में 6 लाख 19 हजार 274 का भुगतान किया गया। जांच टीम ने अपने रिपोर्ट कलेक्टर को सौप दी है इसके बाद पुलिस एफआईआर हो गई है लेकिन जिन पर मामला दर्ज हुआ है उनकी गिरफतारी अभी तक नही हुई है। एफआईआर में प्रकाश सूर्यवंशी,सतीश शरण गुप्ता, सुखनंन्दन रसगईयां, ओमकार सिंह धुर्वें, गिरेद्र कुमार, यशपाल बघेल के नाम शामिल है।
बॉक्स
लम्बे समय बाद पुलिस गिरफत में आए प्रोपर्टी डीलर राजीव गुप्ता
शिवपुरी और श्योपुर में प्रोपर्टी का काम करने वाले मिर्ची बाजार निवासी राजीव गुप्ता के खिलाफ कोतवाली पुलिस में प्रोपर्टी में लोगो को धोखा देने के कई मामले दर्ज थे और इन मामलो को लेकर राजीव गुप्ता पिछले एक दो साल से पुलिस से भागते फिर रहे थे कई दिनो तक उन्होने भोपाल में शरण ली लेकिन आखिर में पुलिस ने उन्हे पकड लिया या फिर यू कहे कि राजीव ने खुद पुलिस सरेण्डर किया है..? प्रोपर्टी से पहले राजीव गुप्ता ने खनिज विभाग में रेत का ठेका लिया था जिसमें शिवपुरी के कई जाने माने चेहरे उसके साथ पार्टनर थे।
No comments