आरोपी बने पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों की चल अचल संपत्ति की हो रही है जांच शिवपुरी / पीडब्ल्यूड...
आरोपी बने पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों की चल अचल संपत्ति की हो रही है जांच
शिवपुरी / पीडब्ल्यूडी विभाग में हुए करोड़ों के घोटाले में आरोपी बने पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों की चल अचल संपत्ति की अब जांच हो रही है पुलिस विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सरकार की सात करोड़ की राशि कुछ चुनिंदा पांच अधिकारी और कर्मचारियों के खाते में निकली है इस मामले में पुलिस सूत्र बताते हैं कि पीडब्ल्यूडी विभाग की सबसे ज्यादा सरकारी राशि विभाग में पदस्थ रहे कंप्यूटर ऑपरेटर गौरव श्रीवास्तव के खाते में निकली है मामले की जांच अभी जारी है पीडब्ल्यूडी विभाग के जिन अधिकारियों व कर्मचारियों पर पुलिस प्राथमिकी की दर्ज हुई है उनमें से केवल गौरव श्रीवास्तव को पकड़ा गया है अन्य अधिकारी कर्मचारियों के घर मकान में ताले लगे हुए हैं और उनके मकानो में धूल उड़ रही है पुलिस का मानना है कि जो अधिकारी कर्मचारी पुलिस की विवेचना में साथ नहीं दे रहे हैं या फिर यूं कहे की पुलिस के सामने सरेंडर नहीं कर रहे है उन अधिकारियों व कर्मचारियों पर इनाम घोषित वारंट जारी किया जा रहा है इसके साथ ही उनकी संपत्ति खगाली जा रही है पुलिस सूत्रों का मानना है कि जिन अधिकारी व कर्मचारियों के खाते में 7 करोड़ की राशि की निकली है उन अधिकारी और कर्मचारियों को हर हालत में सरकार की राशि अपने ओर से सरकार को जमा कराना पड़ेगी इस मामले में सूत्र है अभी बताते हैं कि पीडब्ल्यूडी विभाग में अन्य अधिकारी और कर्मचारियों की संपत्ति की जांच भी हो सकती है...?
No comments