Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

पर्यावरण संरक्षण पर आयोजित हुआ कार्यक्रम

 जिला गोवर्धन पूजा के उपलक्ष्य में पर्यावरण संरक्षण पर आयोजित हुआ कार्यक्रम कार्यक्रम को जिला एवं कृषि विभाग द्वारा बनाये गये केन्द्रों पर द...

 जिला







गोवर्धन पूजा के उपलक्ष्य में पर्यावरण संरक्षण पर आयोजित हुआ कार्यक्रम

कार्यक्रम को जिला एवं कृषि विभाग द्वारा बनाये गये केन्द्रों पर देखा एवं सुना गया 

मुरैना /मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में आयोजित बुधवार को गोवर्धन पूजा के उपलक्ष्य में पर्यावरण संरक्षण पर कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर भोपाल में राज्य स्तरीय कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखने व सुनने के प्रबंध जिला एवं कृषि विभाग द्वारा बनाये गये केन्द्रों में सुनिश्चित किए गए थे। गोवर्धन पूजा के उपलक्ष्य में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण मुरैना के एनआईसी कक्ष में देखा, सुना गया है।

एनआईसी कक्ष मुरैना में ऊर्जा विकास निगम के अध्यक्ष श्री गिर्राज डंडोतिया, कलेक्टर श्री बी.कार्तिकेयन, अपर कलेक्टर श्री नरोत्तम भार्गव, जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक श्री सतीश सिंह तोमर, जिला पंचायत के अतिरिक्त सीईओ श्री आरके गोस्वामी, एनजीओ, जिला एवं खण्ड स्तर के अधिकारी, कृषि विभाग के अधिकारी मौजूद थे। 

पर्यावरण व प्रकृति के साथ जीवंत संपर्क बनाये रखने के लिये कलेक्ट्रेट परिसर में किया पौधरोपण 

मुरैना /गोवर्धन पूजा के अवसर पर मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार कलेक्ट्रेट परिसर मुरैना में पौधरोपण किया गया। 

ऊर्जा विकास निगम के अध्यक्ष श्री गिर्राज डंडोतिया ने कहा कि पर्यावरण व प्रकृति के साथ जीवंत संपर्क बनाये रखने के लिये हर व्यक्ति को अपने जन्मदिवस या अन्य किसी महोत्सव तथा परिवार में किसी अच्छे अवसर पर एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिये। उन्हांंने कहा कि मैंने भी पौधा लगाया है, आप भी पेड़ लगायें। मौके पर अंकुर अभियान के अन्तर्गत विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों की उपस्थिति में 50 पौधे लगाए गये। इस अवसर पर कलेक्टर श्री बी.कार्तिकेयन, अपर कलेक्टर श्री नरोत्तम भार्गव, जिला पंचायत के अतिरिक्त सीईओ श्री आरके गोस्वामी, जिला समन्वयक श्री सतीश सिंह तोमर, ब्लॉक कोडिनेटर जन अभियान परिषद् श्री अनिल मोदी, में पशु पालन विभाग के उप संचालक डॉ. भदौरिया, कृषि विभाग के सहायक संचालक श्री अनंत विहारी सडै़या, आदिम जाति कल्याण विभाग से श्री सुरेन्द्र सिंह कुशवाह, ब्लॉक की समस्त प्रस्फुटन समितियों व नवांकुर समितियों, आशुतोष समाज कल्याणकारी संस्था से विजय डन्डौतिया, राधा माधव जन कल्याण एवं मानव उत्थान समिति से गिर्राज शर्मा, विमुक्त घुमक्कड रघुवीर सेवा संगठन से राकेश नागर, जय देवी शिक्षा प्रसार समिति से हरपाल सेगर, एकत्व सेवा संस्थान से भूप सिंह रजक, धरती संस्था से देवेन्द्र भदौरिया, प्रथा संस्था से नितिन शिवहरे व अन्य पर्यावरण संरक्षक सहित विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने वाले एक सैकडा से अधिक महानुभाव उपस्थित थे। 


हाई स्कूल में तीन विषय चयन करना होगा

मुरैना /माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा शिक्षण-सत्र 2022-23 की हाई स्कूल परीक्षा के लिए विद्यार्थी को निर्धारित भाषा विषयों में से कोई तीन विषय का चयन करना होगा। नेशनल स्किल क्वालीफिकेशन फ्रेमवर्क विषय का चयन करने वाले विद्यार्थियों को निर्धारित भाषा विषयों में से कोई दो भाषा विषय का चयन करना होगा। चिल्ड्रन विथ स्पेशल नीड के विद्यार्थी गणित अथवा विज्ञान के स्थान पर चित्रकला अथवा गायन वादन अथवा तबला पखावज अथवा कंप्यूटर विषय में से कोई एक विषय ले सकेंगे। साथ ही ऐसे परीक्षार्थियों को तीन भाषा विषय में से दो भाषा विषय में छूट प्रदान की गई है।

ऐसे परीक्षार्थी किसी एक भाषा विषय का चयन कर सकेंगे। इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए गए हैं। माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थाओं में नियमित प्रवेश के लिए प्रवेश संबंधी मार्गदर्शिका पुस्तिका भी जारी की गई है। 

गोवर्धन पूजा प्रकृति का महा उत्सव - मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 

जौरा ब्लॉक पर जन अभियान परिषद के लोगों ने भी मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को देखा एवं सुना 

मुरैना /मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है हमारी जीडीपी  ’ग्रॉस एंवायरनमेंट प्रोडक्ट’ के बिना अधूरी है। मध्यप्रदेश सरकार ने इसी तारतम्य में ग्रीन इनिशियेटिव शुरू किया है। मुख्यमंत्री ने गोवर्धन पूजा को प्रक्रति के कृतिज्ञता के महा उत्सव के रूप में मनाया। उन्होंने पेड़ लगाने, बिजली बचाने, पानी बचाने, लकड़ी की जगह गोकाष्ठ का इस्तेमाल करने, प्राकृतिक खेती करने, गौग्रास के लिए कुछ न कुछ देने, फसलों की पराली न जलाने और सांस्कृतिक धरोहरों को सुरक्षित रखने का संकल्प जनता को दिलाया। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मध्यप्रदेश के 16 नगरीय निकायों में पर्यावरण हितैषी जीवनशैली को आत्मसात करने व परस्पर प्रतिस्पर्धा एवं रैंकिंग करने के लिए ग्रीन सिटी इंडेक्स का शुभारंभ किया।    

बुधवार को जन अभियान परिषद जौरा के ब्लॉक समन्वयक श्री बीडी शर्मा के मार्गदर्शन में जनपद पंचायत सभागार में वीडियो कांफ्रेंस कर मुख्यमंत्री का गोवर्धन पूजा का सीधा प्रसारण् आमजन को दिखाया गया। इस कॉन्फ्रेंसिंग में मुख्यमंत्री ने कहा कि अंकुर कार्यक्रम के तहत 15 लाख से अधिक नागरिको के द्वारा 61 लाख से अधिक पौधों का रोपण किया जायेगा। 12 हजार ग्राम पंचायतों में 20 हजार से अधिक प्रस्फुटन समितियों द्वारा बोरी बंधान एवं स्टॉप डैम निर्माण की घोषणा की। इस अवसर पर जनपद उपाध्यक्ष श्री राजेश राजपूत भी उपस्थित रहे एवं उनके द्वारा पौधारोपण किया गया। मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता श्री प्रशांत शर्मा, वीरेंद्र कुमार राणा, सुभाष शर्मा, विष्णु सिंह तोमर, परीक्षत शर्मा, कैलाश शर्मा, अल्केश राठौर, जितेंद्र शर्मा, योगेंद्र सिकरवार, शशि कुशवाह एवं समस्त सीएमसीएलपी स्टूडेंट्स प्रमुख रूप से उपस्थित थे।


भू-अधिकार ऋण पुस्तिका ऑनलाईन मिलेगी

मुरैना/किसानों और आम जनता को भू-अधिकार ऋण पुस्तिका प्राप्त करने के लिए अब पटवारी के पास जाने की जरूरत नहीं है। आम जनता की सुविधा के लिये भू-अधिकार ऋण पुस्तिका को ऑनलाइन कर दिया गया है। कोई भी व्यक्ति अपनी भू-अधिकार ऋण पुस्तिका को नजदीकी कियोस्क सेंटर अथवा कॉमन सर्विस सेंटर या स्वयं के एन्ड्रायड मोबाइल से निर्धारित शुल्क 10 रूपये अदा कर ले सकता है।  

कृषकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए राजस्व विभाग ई-तकनीक को बढ़ावा दे रहा है, ताकि किसानों एवं आमजन को तहसील एवं पटवारी के चक्कर न लगाने पड़े। वर्षों पूर्व आमजन और किसानों को अपने खाते की नकल पाना कठिन कार्य था। जन-मानस की परेशानी को ध्यान में रखते हुए राजस्व विभाग के नियमों में बदलाव कर जन-सुविधा से जुड़े अभिनव प्रयोग किए जा रहे हैं। सरकार द्वारा किसानों या आमजन को उनके खाते की खसरा, वी-1 एवं ऋण-पुस्तिका की प्रति वाट्सएप पर उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया है। 


No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles