Page Nav

HIDE
Friday, July 4

Pages

Breaking News:

Total Pageviews

कृषि वानिकी के संबंध में 7 वीं आसियान भारत मंत्री स्तरीय बैठक आयोजित

 केंद्रीय मंत्री श्री तोमर की सह अध्यक्षता में कृषि वानिकी के संबंध में 7वीं आसियान-भारत मंत्री स्तरीय बैठक आयोजित जनस्वास्थ्य व पोषण के लिए...

 केंद्रीय मंत्री श्री तोमर की सह अध्यक्षता में कृषि वानिकी के संबंध में 7वीं आसियान-भारत मंत्री स्तरीय बैठक आयोजित

जनस्वास्थ्य व पोषण के लिए पोषक-अनाज के उत्पादों को बढ़ावा देगा भारत - श्री तोमर

कृषि विकास के लिए आसियान देशों के साथ परस्पर घनिष्ठ क्षेत्रीय सहयोग पर भारत का जोर

मुरैना


/ कृषि एवं वानिकी के संबंध में 7वीं आसियान-भारत मंत्री स्तरीय बैठक

(एआईएमएमएएफ) आज वर्चुअल रूप से आयोजित की गई। बैठक की सह अध्यक्षता केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण

मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने की। बैठक में ब्रुनेई दारुस्सलाम, कंबोडिया, इंडोनेशिया, लाओ पी डी आर, मलेशिया,

म्यांमार, फिलीपींस, सिंगापुर, थाईलैंड और वियतनाम के कृषि मंत्रियों ने भी भाग लिया।

केंद्रीय मंत्री श्री तोमर ने बैठक के दौरान अपने प्रारंभिक संबोधन में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के उस विज़न को

दोहराया, जिसमें भारत की एक्ट ईस्ट पॉलिसी में आसियान को केंद्र बिंदु में रखा गया है तथा उन्होंने क्षेत्र में टिकाऊ एवं

समावेशी विकास सुनिश्चित करने हेतु, कृषि विकास के लिए आसियान के साथ परस्पर घनिष्ठ क्षेत्रीय सहयोग पर जोर

दिया। श्री तोमर ने पोषक खाद्य के रूप में मिलेट (पोषक-अनाज) तथा अंतरराष्ट्रीय पोषक-अनाज वर्ष 2023 के महत्व का

उल्लेख करते हुए आसियान सदस्य देशों से आग्रह किया कि वे मिलेट के उत्पादन, प्रसंस्करण, मूल्य संवर्धन एवं उपभोग

को बढ़ाने में भारत के प्रयासों में सहयोग करें। श्री तोमर ने कहा कि लोगों के स्वास्थ्य और पोषण के लिए पोषक-अनाज

के उत्पादों को भारत बढ़ावा देगा। पोषक-अनाज पौष्टिक, कम संसाधन आवश्यकता वाले व अधिक अनुकूल कृषि-खाद्य

प्रणालियों के सृजन में सहायक होते हैं।

बैठक में, आसियान-भारत सहयोग की मध्यावधि कार्ययोजना (वर्ष 2021 2025) के तहत विभिन्न कार्यक्रमों तथा

गतिविधियों के कार्यान्वयन की प्रगति की समीक्षा की गई। बैठक में आसियान-भारत संबंधों की 30वीं वर्षगांठ का भी

स्वागत किया गया। बैठक में, कृषि एवं वानिकी में आसियान-भारत सहयोग की प्रतिबद्धता की पुष्टि की गई। बैठक में कहा

गया कि आसियान और भारत में सुरक्षित तथा पौष्टिक कृषि उत्पादों का निर्बाध प्रवाह सुनिश्चित करके कोविड-19

महामारी के अभूतपूर्व असर को समाप्त करने के लिए, महामारी के बाद किए जाने वाले रिकवरी उपायों के कार्यान्वयन

हेतु आसियान-भारत सहयोग के तहत निरंतर उपाय करना आवश्यक है। केंद्रीय मंत्री श्री तोमर ने खाद्य सुरक्षा, पोषण,

जलवायु परिवर्तन अनुकूलन, डिजिटल कृषि, प्रकृति-हितैषी कृषि, खाद्य प्रसंस्करण, वैल्यू चेन, कृषि विपणन व क्षमता

निर्माण में आसियान के साथ भारत के सहयोग को बढ़ाने में प्रतिबद्धता जताई।


No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles