नई दिल्ली । भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) अध्यक्ष सौरव गांगुली पाकिस्तान के खिलाफ टीम की जीत पर बधाई देने के बाद भी ट्रोल हुए हैं। इस...
नई दिल्ली । भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) अध्यक्ष सौरव गांगुली पाकिस्तान के खिलाफ टीम की जीत पर बधाई देने के बाद भी ट्रोल हुए हैं। इसका कारण यह है कि भारतीय टीम की जीत पर तो गांगुली ने बधाई दी पर इसमें अहम भूमिका निभाने वाले विराट कोहली का उन्होंने नाम तक नहीं लिया। इस वजह से उनके ट्वीट पर कोहली के प्रशंसक भड़क उठे और गांगुली को ट्रोल करने लगे। अब आपको बताते हैं कि गांगुली ने भारत की जीत पर क्या ट्वीट किया था और उन्हें लोग किस तरह ट्रोल कर रहे हैं। गांगुली ने भारत की जीत के बाद ट्वीट किया था कि टीम को शानदार जीत और टी20 वर्ल्ड कप की धमाकेदार शुरुआत के लिए बधाई। इस ट्वीट में गांगुली ने बीसीसीआई को तो टैग किया लेकिन, विराट कोहली को न तो टैग किया और न ही उनका जिक्र किया। बस, फिर क्या था कोहली के प्रशंसकों ने गांगुली को ट्विटर पर खूब सुनाया। एक यूजर ने गांगुली के लिए लिखा, ‘शख्स खुद हटा दिया गया और विराट फिर से चेज मास्टर बन गए। दादा को बीसीसीआई से हटाने के लिए शुक्रिया।’ तो किसी ने लिखा कि आप तो चले गए, लेकिन किंग इस बैक।
No comments