Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

विजयवर्गीय समाज ने किया वृक्षारोपण

  विजयवर्गीय समाज ने किया वृक्षारोपण शिवपुरी ।अखिल भारतीय विजयवर्गीय महासभा के तत्वावधान में दिनांक 13 जुलाई रविवार को सम्पूर्ण देश में विजय...

 विजयवर्गीय समाज ने किया वृक्षारोपण




शिवपुरी ।अखिल भारतीय विजयवर्गीय महासभा के तत्वावधान में दिनांक 13 जुलाई रविवार को सम्पूर्ण देश में विजयवर्गीय वैश्य समाज द्वारा वृहत स्तर पर वृक्षारोपण किया गया है । इसी श्रृंखला में स्थानीय शिवपुरी विजयवर्गीय समाज द्वारा भी दो बत्ती चौराहे पर स्थित तिकोना पार्क में वृक्षारोपण किया गया ।इस अवसर पर विजयवर्गीय समाज शिवपुरी के सचिव राजेन्द्र विजयवर्गीय ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण हेतु वृक्षारोपण ज़रूरी हैं । विजयवर्गीय समाज द्वारा अखिल भारतीय स्तर पर वृक्षारोपण कर एक अनोखी पहल कर अन्य समाज के लोगों को भी वृक्षारोपण जैसे महान कार्य हेतु आगे आने प्रेरणा दी है ।स्थानीय विजयवर्गीय के अध्यक्ष अशोक विजयवर्गीय ने कहा कि विजयवर्गीय समाज देश के विकास के हर मुद्दे पर आगे बढ़कर सहयोग करता है । उन्होंने कहा कि हम  जो भी पौधा रोपित करें उसके पालने की जबावदारी भी लें। उपाध्यक्ष योगेन्द्र विजयवर्गीय ने बताया कि  सभी समाजों को पर्यावरण के बचाने के लिए वृक्षारोपण हेतु आगे आना चाहिए । संरक्षक हरीशंकर विजयवर्गीय ने कहा कि विजयवर्गीय समाज के प्रति परिवार को कम से कम एक पौधा रोपित करने का संकल्प लेना चाहिए ।अशोक विजयवर्गीय बैंक वालों ने कहा कि पर्यावरण को बचाने के लिए वृक्षारोपण की महती आवश्यकता है । विजयवर्गीय समाज के इस वृक्षारोपण में अध्यक्ष अशोक विजयवर्गीय ,उपाध्यक्ष योगेन्द्र विजयवर्गीय,सचिव राजेन्द्र विजयवर्गीय,संरक्षक  हरीशंकर विजयवर्गीय,रामचरण लाल विजयवर्गीय,अशोक विजयवर्गीय बैंक वाले,गिरिराज विजयवर्गीय,दीपक विजयवर्गीय् राकेश विजयवर्गीय, रवि विजयवर्गीय,गौरव विजयवर्गीय महिला मण्डल की पदाधिकारी श्रीमती मन्जू विजयवर्गीय,पुष्पा विजयवर्गीय,अन्जू विजयवर्गीय, ममता विजयवर्गीय ,अरुणाव विजयवर्गीय, सोनिया विजयवर्गीय, बबीता विजयवर्गीय , पूनम विजयवर्गीय ख़ुशबू विजयवर्गीय आदि ने उपस्थित रहकर महत्वपूर्ण योगदान दिया ।इस अवसर पर समाज के वरिष्ठजन श्री रामचरण लाल विजयवर्गीय रिटायर्ड टीचर का शाल व श्रीफल प्रदान कर सम्मानित किया व उनके दीर्घायु होने की कामना सभी समाज बन्धुओं ने की!

No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles