Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

दुर्घटनाओं से बचाव हेतु कार्यक्रम आयोजित

मुरैना /पुलिस मुख्यालय, भोपाल के आदेशानुसार प्रदेश मे हार्टअटेक एवं सडक दुर्घटना के दौरान होने वाली दुर्घटनाओं से बचाव हेतु सडक सुरक्षा सप्त...


मुरैना /पुलिस मुख्यालय, भोपाल के आदेशानुसार प्रदेश मे हार्टअटेक एवं सडक दुर्घटना के दौरान होने वाली दुर्घटनाओं से बचाव हेतु सडक सुरक्षा सप्ताह 2024 (11 जनवरी से 17 जनवरी)  अंतर्गत गोल्डन हॉवर प्रशिक्षण शैलेन्द्र सिंह चौहान पुलिस अधीक्षक जिला मुरैना,  अरविन्द ठाकुर अति0 पुलिस अधीक्षक जिला मुरैना एवं श्रीमति अर्चना परिहार क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी के निर्देशन मे आज दिनांक 14.01.2024 को थाना प्रभारी सूबेदार रोहित यादव, सूबेदार गजेन्द्र सिंह परिहार द्वारा थाना यातायात जिला मुरैना पर गोल्डन हॉवर प्रशिक्षण आयोजित किया गया ।






प्रशिक्षण मे जिला अस्पताल मुरैना से डॉ. राघवेन्द्र यादव मेडीकल ऑफीसर, डॉ. दीपक चांदिल मेडीकल ऑफीसर को आमंत्रित किया गया जिनके द्वारा दुर्घटना की सूचना मिलते ही सर्वप्रथम क्या – क्या कार्यवाही करनी है जिससे कि घायल व्यक्ति का अमूल्य जीवन बचाया जा सकें प्रशिक्षण प्रदाय किया गया, प्रशिक्षण मे यात्री बसो के ड्रायवर, क्लीन्जर, चार पहिया वाहन चालक, तीन पहिया यात्री वाहन चालक आदि सम्मिलित हुये ।

गोल्डन हॉवर प्रशिक्षण के दौरान बस, चार पहिया, तीन पहिया वाहन चालक अपने वाहन मे यात्रा कर रही सवारी या रोड पर घटित दुर्घटना होने पर तत्काल क्या – क्या उपाय करना चाहिये जिससे कि घायल व्यक्ति के अमूल्य जीवन को बचाया जा सके के बारे मे बताया गया, जिसमे सर्वप्रथम घायल व्यक्ति के रिस्तेदारों / 108 नम्बर को फोन द्वारा सूचित करना चाहिये यदि व्यक्ति मरणाशन्न स्थिति मे है तो तत्काल उसको सीपीआर देना चाहिये व देर न करते हुये नजदीकी स्वास्थय केन्द्र पर पहुचाना चाहिये जिससे घायल व्यक्ति का अमूल्य जीवन बचाया जा सके ।

No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles