शीतकालीन प्रशिक्षण शिविर के तीसरे दिन आपदा प्रबंधन ,सड़क सुरक्षा व आत्मरक्षा की दी गई जानकारी दुद्धी सोनभद्र (किरन साहनी )_ विकासखंड अंतर...
शीतकालीन प्रशिक्षण शिविर के तीसरे दिन आपदा प्रबंधन ,सड़क सुरक्षा व आत्मरक्षा की दी गई जानकारी
दुद्धी सोनभद्र (किरन साहनी )_
विकासखंड अंतर्गत रविवार को शासन के निर्देशन के क्रम में कंपोजिट विद्यालय दिघुल के चार दिवसीय शीतकालीन शिविर के तीसरे दिन खेल, संगीत ,आत्मरक्षा ,सड़क सुरक्षा, के कार्यक्रम कुमारी स्नेहा सिंह व रवि सिंह( ब्लैक बेल्ट डन) ने बच्चों को आत्मरक्षा से बचने का उपाय, गुड टच, बैड टच, अनजान व्यक्तियों से दूर रहने का उपाय बताया तथा इस अवसर पर नोडल शिक्षक रामरक्षा ने बच्चों के साथ खेल ,रैली निकाल कर आपदा प्रबंधन सड़क सुरक्षा पोस्टर प्रतियोगिता कराया तथा बच्चों के साथ लाई - चूड़ा खा कर खिचड़ी मनाया तथा इस शिविर में सभी अध्यापक और ग्रामीण उपस्थित रहे
No comments