Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

डाक सेवाओं’ का नया केंद्र बनेगा शिवपुरी : जसवंत जाटव

  डाक सेवाओं’ का नया केंद्र बनेगा शिवपुरी : जसवंत जाटव शिवपुरी। केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की पहल पर इंडिया पोस्ट ने शिवपुर...

 डाक सेवाओं’ का नया केंद्र बनेगा शिवपुरी : जसवंत जाटव




शिवपुरी। केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की पहल पर इंडिया पोस्ट ने शिवपुरी को आधिकारिक रूप से नया 'डाक मंडल' घोषित किया है यह न सिर्फ एक प्रशासनिक निर्णय है, बल्कि ग्वालियर-चंबल अंचल के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि है। इस परिवर्तन के बाद से शिवपुरी के लोगों को काफी मदद मिलेगी। शिवपुरी डाक मंडल का गठन, न सिर्फ एक सेवा विस्तार है बल्कि यह क्षेत्रीय विकास का आधार बनेगा।यह बात भाजपा जिला अध्यक्ष जसवंत जाटव ने शनिवार को स्थानीय पीएस होटल में आयोजित पत्रकारवार्ता को संबोधित करते हुए कही।

विधायक देवेंद्र जैन ने कहा कि डाक मंडल बनने से कई सुविधाएं मिलेंगी जिसमें पूरे क्षेत्र में डाक सेवाओं की पहुंच और गुणवत्ता में अभूतपूर्व सुधार होगा। डाकघर बचत खाता (POSB) व डाक जीवन बीमा (PLI) से जुड़े दावे व लाभ अब और तेज़ी से निपटाए जा सकेंगे। ग्रामीण व दूरदराज़ के क्षेत्रों में रहने वाले नागरिकों को भी बैंकिंग और बीमा सुविधाएं सुलभ होंगी। पार्सल व मेल नेटवर्क का विस्तार, विशेष रूप से ई-कॉमर्स और व्यापारिक गतिविधियों के लिए, इस नए मंडल के ज़रिए तेज़ गति से होगा।

पूर्व विधायक नरेंद्र बिरथरे ने कहा कि डाक मॉडल बनने से रोज़गार के नए अवसर और क्षेत्रीय कार्यालयों की बेहतर निगरानी अब संभव होगी, जिससे सेवाओं की जवाबदेही और पारदर्शिता भी बढ़ेगी।युवाओं, किसानों, व्यापारियों और महिलाओं तक सरकारी योजनाओं की डाक के माध्यम से प्रभावी पहुंच सुनिश्चित होगी। 

इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष राजू बाथम, पूर्व विधायक प्रहलाद भारती, सांसद प्रतिनिधि राकेश जैन आमोल, मनीष अग्रवाल, हरिओम राठौर, नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष नेहा यादव, प्रदेश कार्य समिति सदस्य हरवीर रघुवंशी, उपाध्यक्ष अशोक खंडेलवाल, पवन जैन, नवाब सिंह कुशवाह, जिला मंत्री मुकेश सिंह चौहान, मंडल अध्यक्ष गिर्राज शर्मा, विपुल जैमनी, केपी परमार, कपिल भार्गव, जिला मीडिया प्रभारी विकास दंडौतिया, सह प्रभारी शुभ्रा शर्मा, सोशल मीडिया प्रभारी जितेंद्र राठौर आदि मौजूद रहे।

No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles