Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

बिजली विभाग की घोर लापरवाही के कारण लाइनमैन करंट का शिकार हो गया

  बिजली विभाग की घोर लापरवाही के कारण लाइनमैन करंट का शिकार हो गया जिला संवाददाता कामेश्वर विश्वकर्मा  बीजपुर(सोनभद्र):बिजली विभाग की घोर ला...

 बिजली विभाग की घोर लापरवाही के कारण लाइनमैन करंट का शिकार हो गया

जिला संवाददाता कामेश्वर विश्वकर्मा 



बीजपुर(सोनभद्र):बिजली विभाग की घोर लापरवाही के कारण रविवार की सुबह एक लाइनमैन करंट का शिकार हो गया।फाल्ट में गयी ग्यारह हजार केवीए की लाइन को रविवार की सुबह सैडडाउन लेकर दुरुस्त करने खंबे पर चढ़े लाइनमैन संदीप करंट की चपेट में आ गया जिससे लाइनमैन बुरी तरह झुलस गया।घायलावस्था में उसे मध्यप्रदेश के बैढन स्थित ट्रामा सेंटर ले जाया गया। जानकारी के अनुसार विगत शनिवार की शाम सिंदूर गांव के टोला ठुरकी की ग्यारह हजार केवीए में गड़बड़ी के कारण बिजली गुल हो गयी ग्रामीणों ने बिजली जाने की सूचना लाइनमैन संदीप को दी सूचना मिलने पर लाइनमैन ने जांच के बाद ग्यारह केवीए की लाइन में गड़बड़ी पायी रविवार की सुबह पहले लाइनमैन संदीप ने नधिरा सब स्टेशन से विभागीय सड़डाउन लेकर बिजली बंद कराकर खंबे पर चढ़ गया और बिजली ठीक करने लगा तभी अचानक नधिरा सब स्टेशन में मौजूद एसएसओ ने लापरवाही पूर्वक सड़डाउन खत्म कर बिजली चालू कर दी जैसे ही बिजली चालू हुयी लाइनमैन संदीप को जोरदार झटका लगा और वो खंबे से नीचे गिर गया जैसे ही वो नीचे गिरा अफरा तफरी को माहौल बन गया ग्रामीण मौके पर दौड़ पड़े जब तक लाइनमैन बुरी तरह से झुलस चुका था जब उसके स्वजनों को मामले की सूचना मिली तो वो भी मौके पर पहुंच गए और उसको उठा कर बैढन स्थित ट्रामा सेंटर ले गए जहाँ डाक्टरो ने प्राथमिक उपचार के बाद नाजुक स्थिति देख वाराणसी के लिए रैफर कर दिया।जेई लोकनाथ ने बताया कि आज की घटना पूरी तरह से लापरवाही पूर्वक हुयी है जिसकी पूरी जिम्मेदारी सब स्टेशन मौजूद एसएसओ की है जिस पर विभागीय कठोर कार्यवाही की जा रही है वही लाइनमैन के इलाज का पूरा खर्चा ठेकेदार के माध्यम के दिलवाया जाएगा।

No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles