पर्यटक स्थल भदैया कुंड का होगा जीर्णोद्धार कार्य के लिए 65.23 लाख की प्रशासकीय स्वीकृति मिली शिवपुरी / शिवपुरी जिले का हृदय स्थल भदैया कुंड...
पर्यटक स्थल भदैया कुंड का होगा जीर्णोद्धार
कार्य के लिए 65.23 लाख की प्रशासकीय स्वीकृति मिली
शिवपुरी / शिवपुरी जिले का हृदय स्थल भदैया कुंड, जो पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र है।
यहां न केवल शिवपुरी शहर के लोग पहुंचते हैं बल्कि आसपास के लोग भी जब शिवपुरी भ्रमण के लिए आते हैं तो भदैया कुंड घूमने के लिए जाते हैं, परंतु काफी समय से यहां जीर्णोद्धार की आवश्यकता महसूस की जा रही थी।
कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी ने इस पर विचार करते हुए लगातार प्रयास किया और अब भदैया कुंड को पर्यटन की दृष्टि से और विकसित करने के लिए प्रशासकीय स्वीकृति मिली है। जिसमें 65.23 लाख की राशि की स्वीकृति दी गई है। इस राशि का उपयोग भदैया कुंड के जीर्णोद्धार के लिए किया जाएगा। अब जल्द ही इसका काम शुरू होगा जिससे पर्यटक क्षेत्र भदैया कुंड को और अधिक बेहतर बनाते हुए पर्यटकों के लिए सुंदर और सुलभ बनाया जाएगा।
No comments