Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

अधिकारियो की कार्य प्रणाली को लेकर विधायक पर उठे सवाल...?

  अधिकारियो की कार्य प्रणाली को लेकर विधायक पर उठे सवाल...? शिवपुरी। इन दिनो कोलारस विधानसभा में अधिकारियो की कार्य प्रणाली को लेकर कोलारस व...

 अधिकारियो की कार्य प्रणाली को लेकर विधायक पर उठे सवाल...?


शिवपुरी। इन दिनो कोलारस विधानसभा में अधिकारियो की कार्य प्रणाली को लेकर कोलारस विधायक महेन्द्र यादव पर सवाल उठ रहे है हाल ही में एक मामला सामने आया है जिसमें सिंध नदी से रेत का अवैध उत्खनन किया जा रहा है जिसमें माफिया राज हावी वना हुआ है ऐसे में विधायक कोलारस महेन्द्र यादव पर लगातार सवाल उठ रहे है कि आखिर विधायक के क्षेत्र में रेत का अवैध


उत्खनन रात और दिन किया जा रहा है वाबजूद इसके रेत के माफियांओ पर कोई कार्यवाही नही की जा रही है इस मामले में एक तरफ विधायक की चुप्पी बनी हुई है वही दूसरी तरफ अधिकारियो का मौन रवैया कही न कही रेत का कारोवार करने वालो से सांठ गांठ का संकेत देते है

कोलारस में वर्तमान में थाने की कमान रवि चौहान पर है यहां पर एसडीओपी के पद पर विजय यादव पदस्थ है इसके अलावा एसडीएम तहसीलदार माईनिंग विभाग आदि सभी अधिकारी कार्यवाही से परहेज कर रहे है वही विधायक भी इस ओर कोई ध्यान नही दे रहे है ऐसे में सिंध नदी से रेत का अवैध उत्खनन वै रोक-टोक जारी बना हुआ है। इस मामले पर सोशल मीडिया पर कुछ लोगो ने लिखा है जिसमें कोलारस के पत्रकार राहुल शर्मा ने लिखा कि कोलारस अनुविभाग क्षेत्र के अन्तर्गत

पचावली,संग्श्वर,डंगोरा व लिलवारा आदि रितियाई घाटो से खुलेआम सिंध की रेत का काला कारोवार किया जा रहा है जीवन दायनी सिंध नदी के संरक्षण की ओर क्षेत्रीय सांसद व केन्द्रीय मंत्री सिंधिया को ध्यान देना चाहिए। इस मामले में कोलारस के पत्रकार विवेक व्यास ने लिखा है कि सिंध नदी बचाओं अभियान से सभी जुडे। जीवन दायनी नदी के अस्त्तिव को खतरा है जारी रेत खनन से। इससे पूर्व कोलारस के पत्रकार सुशील काले पर रेत के अवैध उत्खनन की खबरो को लेकर हमला हुआ था जिसमें पत्रकार के जीवन मरण की स्थिति बन गई थी उस समय भी पत्रकार के लिए विधायक महेन्द्र यादव सामने नहीं आए थे। कोलारस में अधिकारी कर्मचारी वर्षो से पदस्थ बने हुए है ऐसे में विधानसभा में विभिन्न मामलो में बडा भ्रष्टाचार बना हुआ है। इसी विधानसभा में सरकारी बैंक में करोडो का भ्रष्टाचार हुआ है जो की अभी तक चर्चा में बना हुआ है। विधानसभा में पदस्थ अधिकारी कर्मचारियो को लेकर कोलारस के विनोद शर्मा ने लिखा है कि कोलारस में जन सुनवाई में उपस्थित नही रहते और न ही मुख्यालय पर निवास करते स्थानीय तानाशाह अधिकारी और कर्मचारी। लेकिन अब देखना होगा कि इस खबर के बाद कोलारस के विधायक महेन्द्र यादव अपनी विधानसभा में हो रहे भ्रष्टाचार और माफिया राज पर कोई ध्यान देते है या फिर नही...? साथ ही कोलारस के प्रशासनिक अधिकारी अपनी कार्य प्रणाली सुधारते है या फिर नहीं...?

No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles