Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

भ्रष्ट है आबकारी अधिकारी, स्पेंक्टर

  भ्रष्ट है आबकारी अधिकारी, स्पेंक्टर  शिवपुरी। हां भाई हां भ्रष्ट है आबकारी अधिकारी और स्पेंक्टर...? यह हम नही कह रहे बल्कि शिवपुरी शहर की ...

 भ्रष्ट है आबकारी अधिकारी, स्पेंक्टर 



शिवपुरी। हां भाई हां भ्रष्ट है आबकारी अधिकारी और स्पेंक्टर...? यह हम नही कह रहे बल्कि शिवपुरी शहर की जनता और जनप्रतिनिधि बोल रहे है और बोले भी क्यों ना क्योंकि जिला आबकारी अधिकारी और उनके विभाग के आबकारी स्पेंक्टर जिले भर में शराब ठेकेदारो से महीने की चढोत्तरी जो लेते है कहने का मतलब यह है कि आबकारी विभाग के सभी अधिकारी शराब ठेकेदारो से हर महिने मोटी रकम लेकर गली गली शराब जो बिकवा रहे है। पिछले दो साल से शिवपुरी जिले में आबकारी विभाग के भ्रष्ट अधिकारियो ने इस जिले को पूरी तरह से शराब ठेकेदारो के हवाले कर दिया है ऐसे में आबकारी विभाग के सभी अधिकारी शराब ठेकेदारो से महीने की अपनी हिस्सेदारी कर चुके है नतीजा जिले में हर एक दुकान के क्षेत्र अंतर्गत गली गली शराब बिक रही है। अभी वर्तमान में जिले में आबकारी अधिकारी के पद पर संजय गुप्ता पदस्थ है जबकी आबकारी स्पेंक्टर के पद पर राहुल गुप्ता, विनीत शर्मा,नीरज त्रिर्वेदी,तीर्थराज भारद्धाज आादि पदस्थ है और सभी अधिकारी अपनी पदस्थी से लेकर आज तक शराब ठेकेदारो से मिले हुए है ऐसे में इस विभाग को अधिकारी ना चलाते हुए शराब ठेकेदार चला रहे है। आबकारी विभाग पर और उनके अधिकारियो पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वासिद अली ने भ्रष्टाचार के आरोप लगाए है।

No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles