Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

भ्रष्टाचार को लेकर अभी और भी विकेट गिरेगें जिले में

  भ्रष्टाचार को लेकर अभी और भी विकेट गिरेगें जिले में  अब नाकेदार से मंडी सचिव बने विश्वनाथ की कुर्सी टूटी शिवपुरी। भ्रष्टाचार को लेकर जिले ...

 भ्रष्टाचार को लेकर अभी और भी विकेट गिरेगें जिले में 

अब नाकेदार से मंडी सचिव बने विश्वनाथ की कुर्सी टूटी


शिवपुरी। भ्रष्टाचार को लेकर जिले में आहाकार मचा हुआ है एक के बाद एक प्रशासन के अधिकारियो पर भ्रष्ट होने पर कार्यवाही की गाज गिर रही है। निलंबित हुए मंडी सचिव विश्वनाथ जाटव पर सरकारी ऐप में फर्जीवाडा करने के आरोप है। मंडी सचिव जाटव ने सरकारी ऐप में मंडी के अस्थाई कर्मचारियो को किसान बता दिया और जमकर फर्जीवाडा कर डाला। मंडी सूत्र बताते है कि सचिव जाटव ने मामला उजागर होने पर मंडी के अस्थाई कर्मचारियो को हटाने के निर्देश दिए जिनके नाम फर्जीवाडा में शामिल थे। सूत्र बताते है कि सचिव ने स्वंय को बचाने की बहुत कोशिश की लेकिन सरकारी ऐप में फर्जीवाडे में वह फस गए और जांच में दोषी पाय जाने पर उन पर निलंबन की कार्यवाही हो गई। मंडी में जमकर भ्रष्टाचार है और मंडी सचिव जाटव से पहले भी मंडी के आरआई अरविन्द्र दुबे को भी भ्रष्टाचार के चलते निलंबित किया था। अब देखना होगा कि मंडी के अन्य सरकारी अधिकारी कर्मचारी भ्रष्टाचार से तौवा करते है या फिर मंडी में भ्रष्टाचार को और बडावा देते है। यहा बताना होगा कि अभी हाल ही में भ्रष्टाचार को लेकर पूर्व एसडीएम उमेश कौरव को बदला गया है। उल्लेखनीय है कि इडिया आज तक पिछले लम्बे समय से सरकारी विभागो के भ्रष्टाचार को लेकर खबरे प्रकाशित कर रहा है जिसमे खनिज विभाग,पीडब्ल्यूडी विभाग, कृषि उपज मंडी, जिला कोषालय विभाग, पशुचिकित्सालय विभाग, उप पंजीयक कार्यालय, स्वास्थ्य विभाग, राजस्व विभाग, आदिम जाति कल्याण विभाग,पीएचई कार्यालय,कृषि विभाग, आबकारी विभाग ,महिला बाल विकास विभाग शिक्षा विभाग, ग्रामीण यंत्रिकी सेवा विभाग, प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना, अजीविका मिशन, खाद्र विभाग, वन विभाग, माधव टाइगर रिर्जव, नगर पालिका आदि शामिल है। जिनमे से पीडब्ल्यूडी विभाग, शिक्षा विभाग, कृषि उपज मंडी, राजस्व विभाग आदि विभाग के अधिकारी कर्मचारियो पर भ्रष्टाचार को लेकर गाज गिर चुकी है इसके साथ ही अभी हाल ही में शिवपुरी विधायक देवेन्द्र जैन ने प्रेस वार्ता में खनिज विभाग, राजस्व विभाग, पोषण आहार केन्द्र, खाद्य विभाग, नगर पालिका सहित अन्य विभागो में जमकर भ्रष्टाचार होने के आरोप लगाए है। इतना ही नही विधायक जैन ने प्रेस वार्ता में कहा है कि हमारे सांसद सिंधिया शिवपुरी जिले को भ्रष्टाचार मुक्त देखना चाहते है ऐसे में विधायक र्जैन और क्षेत्र के सांसद सिंधिया का जिले को भ्रष्टाचार मुक्त देखने का सपना पूरा होगा या नही यह तो आने वाला समय ही बताऐगा। 

बॉक्स 

कांग्रेस के विधायक ने बीजेपी के पूर्व मंत्री की खोल दी कलई 


पोहरी के कांग्रेस के विधायक कैलाश कुशवाह ने बीजेपी के पूर्व मंत्री सुरेश धाकड की न केवल कलई खोल दी बल्कि क्षेंत्र की जनता को लेकर उनके कार्यकाल में पक्ष पात का आरोप भी लगाया है दरअसल पोहरी विधानसभा में कई गांव की सडके अभी तक नही बनी हुई है उन सडको को लेकर कांग्रेस के विधायक कैलाश ने क्षेत्र के सांसद सिंधिया को निमंत्रण दिया था कि आप आए और यह सडके देखे क्योंकि हाल ही में सांसद का दौरा पोहरी विधानसभा में हुआ था जहा पूर्व मंत्री धाकड ने सिंधिया को वह सडके दिखाई जो बनी हुई है। खराब सडको को लेकर विधायक कैलाश कुशवाह ने अपनी क्षेंत्र की जनता के साथ आज धरना भी दिया है ऐसे में प्रशासन के अधिकारियो ने पांच दिन में खराब सडको का काम चालू करने का आश्वासन दिया है। 

बॉक्स 

खबर पर लगी मौहर नरवर से केदार लाइन हाजिर



बीती 13 मई को इडिया आज तक ने प्रमुखता से खबर का प्रकाशन किया था कि लम्बे समय से पुलिस थानो पर जमे थाना प्रभारियो पर एसपी का नहीं है ध्यान...? इस खबर के बाद एसपी राठौड़ ने 19 मई को अपने विभाग में फैर बदल किया और लम्बे समय से पुलिस थानो में जमे थाना प्रभारियो को इधर से उधर किया जिसमें कार्यवाहक निरीक्षक रविशंकर कौशल को पुलिस लाइन से थाना प्रभारी बैराड बनाया इसके बाद कार्यवाहक निरीक्षक केदार यादव को थाना प्रभारी नरवर से पुलिस लाइन भेंजा वही निरीक्षक विनय यादव को पुलिस लाइन से थाना प्रभारी नरवर बनाया है। यहा बताना होगा कि जिले के सिरसौद थाना, तेदुआ थाना,करैरा थाना सहित अन्य पुलिस थानो पर भी थाना प्रभारी लम्बे समय से जमे हुए है इतना ही नही अभी हाल ही में आम जनता से अवैध वसूली का एक मामला करैरा थाना क्षेत्र का सामने आया था जिसमें एक आरक्षक दो पहिया बाहन चालक से अवैध उगाई कर रहा था जिसे एसपी ने निलंबित कर दिया था वही दूसरा मामला जिले के बमौरकला थाना क्षेत्र का है जिसमें एक आरक्षक ट्रक वाले से अवैध उगाई कर रहा था ऐसे में एसपी राठौड़ को अपने विभाग में सत्तत निगरानी करके लम्बे समय से जमे थाना प्रभारी और अन्य स्टाप को इधर से इधर फैर बदल कर एक अच्छा सुशासन शिवपुरी की जनता को देना चाहिए। 

बॉक्स 

बीजेपी नेत्री का बेटा होने से रजत को नहीं पकड सकी पुलिस 


कई मायने में यह बात सही है कि बीजेपी नेत्री का बेटा होने से दुष्कर्म के आरोपी रजत शर्मा को सिटी कोतवाली पुलिस नही पकड सकी...? उधर शहर में पिछले कई दिनो से नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा के पुत्र रजत शर्मा जो की दुष्कर्म का आरोपी है और उसकी जमानत को लेकर पहले शिवपुरी न्यायालय ने जमानत की अर्जी खरीज हो गई थी जिसकी चर्चाऐ जोरो पर थी ऐसे में बताया जा रहा है कि आरोपी रजत की आने वाले दिनो में शादी है और वह घर से फरार है मोबाईल भी बंद है और जमानत के लिए मारा मारा फिर रहा है अब बताया जा रहा है कि ग्वालियर हाई कोर्ट से आरोपी रजत को राहत मिल गई है ऐसे में पीडि़त लडकी का अगला कदम क्या होगा यह आने वाले दिनो में देखने को मिलेगा। 

बॉक्स 

भ्रष्टाचार है भाई भ्रष्टाचार है...?


भ्रष्टाचार है भाई भ्रष्टाचार है...? हम बात कर रहे है भ्रष्टाचार में डूबे आरईएस विभाग की। जिसमें इंजीनियरो ने सरकारी कामो में भ्रष्टाचार को बडावा देकर लाखो के बारे न्यारे कर दिए है क्योंकि इस विभाग में कई इंजीनियर ऐसे है जिन्हे इस जिले में और इस कार्यालय में 10 वर्ष से भी अधिक समय का कार्यकाल पूरा हो गया है इस विभाग में कई ऐसे इंजीनियर भी है जिन पर विभाग के कामो में 5 से 20 प्रतिशल तक का कमीशन लेने के आरोप है। सरकारी विभागो में भ्रष्टाचार करने में सबसे आगे आरईएस विभाग है इस विभाग में पिछले 10 वर्ष से अधिक समय से इंजीनियर पदस्थ बने हुए है ऐसे में इस विभाग में निर्माण कार्याे एंव अन्य सरकारी योजनाओ में लाखो और कारोडो रुपये का भ्रष्टाचार किया जा रहा है जिस पर न तो जिला कलेक्टर का ध्यान है और न ही जिले के जनप्रतिनिधियो का। नतीजा विभाग में अधिकारी और कार्मचारियो की मौज बनी है साथ ही वर्षाे से पदस्थ इंजीनियरो की सरकारी वैतन के अलावा अलग से मौटी कमाई हो रही है अब देखना होगा कि इस विभाग में पदस्थ चल रहे इंजीनियरो की पदस्थापना एक जिले से दूसरे जिले में कब होती है। 

बॉक्स 

सरकारी विभाग के बाबुओ की संपत्ती की जांच हुई तो फंसेगें कई 


एक तरफ जिले में सरकारी विभागो के अधिकारी कर्मचारी भ्रष्टाचार को लेकर बाज नही आ रहे है ऐसे में अगर सरकारी विभागो के बाबुओ की संपत्ती की जांच हो जाए तो कई सरकारी विभागो के बाबू जेल की हवा खाऐंगें। इडिया आज तक पिछले लम्बे समय से इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित करता आ रहा है कि जिले के सरकारी विभागो में ऐसे बाबू पदस्थ है जिन्हे शिवपुरी में ही नौकरी करते 25 से 30 साल हो गए है ऐसे में इन सरकारी बाबुओ ने न केवल बडी बडी कोठियां बना रखी है बल्कि अब तो यह सरकारी बाबू विभागो में होने वाले सरकारी कामो में हिस्सेदार भी बने हुए है। देखना होगा कि शासन प्रशासन इन सरकारी बाबुओ की संपत्ती की जांच करा कर इन्हे जेल की हवा खिलाता है या फिर नहीं...?

No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles