शिवपुरी के अंश गुप्ता ने 20 साल की उम्र में हासिल की मंत्रालय में ग्रेड "डी" की सफलता शिवपुरी। शिवपुरी के खारा कुंआ (टेकरी) निवा...
शिवपुरी के अंश गुप्ता ने 20 साल की उम्र में हासिल की मंत्रालय में ग्रेड "डी" की सफलता
शिवपुरी। शिवपुरी के खारा कुंआ (टेकरी) निवासी अंश गुप्ता ने सिर्फ 20 साल की उम्र में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने SSC द्वारा आयोजित परीक्षा में कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (DOPT), गृह मंत्रालय में ग्रेड "डी" के पद पर सफलता प्राप्त की है।
अंश के पिता संजय गुप्ता ने एक निजी नौकरी में रहते हुए भी अपने बेटे को पूरा सहयोग दिया। मध्यमवर्गीय परिवार और घर की चुनौतियों के बावजूद, अंश ने अपना लक्ष्य निर्धारित किया और उसे पूरी तरह से प्राप्त किया। अंश को उनके चाचा, जो भिंड में डिस्ट्रिक्ट मैनेजमेंट ऑफिसर (DMO) के पद पर कार्यरत हैं, ने भी अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया।
शहर में स्थित न्यू एरा क्लासेस (अंशुल सर) ने अंश को मुख्य परीक्षा (Mains exam) पास करने में पूरा सहयोग दिया। आज अंश का पूरा परिवार उनकी इस सफलता से बेहद खुश है।
No comments