Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

नरोत्तम मिश्रा नहीं बने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष

  राजनीतिक तीर/ विनोद विकट /शिवपुरी /नरोत्तम मिश्रा शिवराज सरकार में गृहमंत्री थे हर रोज प्रदेश और देश की घटनाओं पर बयान देते थे, शायरी सुना...

 राजनीतिक तीर/ विनोद विकट /शिवपुरी /नरोत्तम मिश्रा शिवराज सरकार में गृहमंत्री थे हर रोज प्रदेश और देश की घटनाओं पर बयान देते थे, शायरी सुनाते थे, प्रदेश के बड़े पावरफुल नेता में गिने जाते थे। कोविड के दौर में कोरोना बुलेटिन भी स्वास्थ्य मंत्री की जगह मिश्रा जी ही सुना देते थे। 


     2023 विधानसभा चुनाव के दौरान चर्चा आम थी कि भाजपा फिर सत्ता में लौटी तो  इस बार मिश्रा जी सीएम बन सकते है लेकिन चुनाव परिणाम ने तो तस्वीर ही बदल दी विधायक का चुनाव ही हार गए तबसे अब मीडिया में कम ही दिखते है। फिर चर्चाएं चली लोकसभा चुनाव लड़ सकते है टिकट नही मिली, फिर चर्चाएं चली राज्यसभा में जा सकते है नही गए, अब बेहद कम लेकिन फिर भी लग रहा था कि नरोत्तम मिश्रा का नाम भी प्रदेश अध्यक्ष में आ सकता है, उनके कई  समर्थको को जरूर यह आस रही होगी लेकिन ये भी नही हुआ। 

     अब देखते है आगे भविष्य में क्या होता है बीजेपी कोई बड़ी जिम्मेदारी देकर कभी इनके नाम पर चौकाती है या फिर सियासी दूरी बनी रहेगी।

No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles