प्रेरणा भार्गव का स्टेनो पद पर मंत्रालय मैं हुआ चयन शिवपुरी/ शिवपुरी जिले के प्रतिभावान बेटे बेटियां न्यायालय एवं मंत्रालय में हमेशा से अप...
प्रेरणा भार्गव का स्टेनो पद पर मंत्रालय मैं हुआ चयन
शिवपुरी/ शिवपुरी जिले के प्रतिभावान बेटे बेटियां न्यायालय एवं मंत्रालय में हमेशा से अपनी सफलता का मुकाम हासिल करते आ रहे हैं l न्यायालय में न्यायाधीश एडीपीओ स्टेनो के साथ साथ ,भारत सरकार के मंत्रालय में भी एस एस सी के द्वारा अनेक विभागों मैं स्टेनो एवं अधिकारी पदों पर भी शिवपुरी के बच्चे लगातार अपना परचम लहराते जा रहे हैं ।
इसी क्रम में शिवपुरी के महल कालोनी निवासी दुवे परिवार की बेटी प्रेरणा भार्गव ने मंत्रालय में स्टेनो के पद पर पहुंचने की सफलता हासिल की है । प्रेरणा भार्गव का चयन कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) के द्वारा कराई जाने वाली परीक्षा में स्टेनोग्राफर- ग्रेड डी के पद पर कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) गृह मंत्रालय में चयन हुआ हैl गौर तलव है की प्रेरणा दुवे के पिता राजीव दुबे द टारगेट न्यूज़ पोर्टल के ब्यूरो चीफ है जो शहर देश की समस्याओं को सोशल मीडिया में प्रमुखता से रखने मैं काफी चर्चित हैं। प्रेरणा दुवे के ताऊ जी प्रदीप कुमार दुवे (सुकून शिवपुरी) न्यायालय से सीनियर स्टेनो पद से रिटायर जाने-माने राष्ट्रीय शायर है, एवं दादा जी श्री मुरारी लाल दुवे उ.मा.वि.नंवर 1 स्कूल में हिंदी इंग्लिश के रिटायर लेक्चर रहे हैं।
पढ़ाई के साथ-साथ प्रेरणा भार्गव संगीत, नृत्य एवं ब्यूटीशियन फैशन डिजाइनिंग में पारंगत है। अपनी इस सफलता का श्रेय खुद की मेहनत के साथ गुरु जनों, परिवार एवं सवके आशीर्वाद को भी दे रही हैं ।इस सफलता पर प्रेरणा भार्गव के साथ उनके परिवार को भी सव लोग वधाईयां दे रहे हैं।
No comments