घटना के कई दिन बाद कांग्रेस पर बरसे विधायक लोधी शिवपुरी / अशोकनगर की घटना को लेकर पिछोर के विधायक प्रीतम लोधी ने कांग्रेस को आड़...
घटना के कई दिन बाद कांग्रेस पर बरसे विधायक लोधी
शिवपुरी / अशोकनगर की घटना को लेकर पिछोर के विधायक प्रीतम लोधी ने कांग्रेस को आड़े हाथों लिया है घटना के कई दिन बाद विधायक लोधी ने वीडियो जारी कर लोधी समाज से अपील की है दरअसल कुछ दिन पहले अशोकनगर जिले में लोधी समाज के दो युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी से मिलने के लिए ओरछा पहुंचे थे उस समय लोधी समाज के युवकों ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष से मदद की गुहार लगाई थी उस समय युवकों का कहना था की लोधी समाज के अन्य लोग उन्हें मारने पीटने की धमकी दे रहे हैं और उन्हें गंदा पदार्थ भी खिलाया गया है इस घटना के बाद प्रदेश अध्यक्ष ने अशोकनगर के एसपी कलेक्टर से बात की और युवकों को मदद के लिए अश्वत किया इसके बाद लोधी समाज के उन दो युवकों की वीडियो एक बार फिर सोशल मीडिया पर वायरल हुई जिसमें युवकों ने कहा कि हमें कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने प्रलोभन दिया था इस कारण से हमने सब कुछ बोल दिया था इस घटना को कई दिन हो गए इसके बाद पिछोर के विधायक पीतम लोधी ने इस घटना को लेकर वीडियो जारी किया है इस वीडियो में कांग्रेस पर बरस गए हैं विधायक लोधी और अपने समाज के लोगों से अपील की है
No comments