शिवपुरी से टमाटर ले जाकर, वहां से भरकर लाता था नशा, 6 करोड़ की चरस पकड़ी शिवपुरी / शिवपुरी में नशे पर पुलिस की पैनी नजर, यहां से गुजरने वा...
शिवपुरी से टमाटर ले जाकर, वहां से भरकर लाता था नशा, 6 करोड़ की चरस पकड़ी
शिवपुरी / शिवपुरी में नशे पर पुलिस की पैनी नजर, यहां से गुजरने वाला नशा भी पकड़ रही
संदीप सरदार की 6 करोड़ रुपए कीमत की चरस शिवपुरी की देहात पुलिस ने पकड़ा। यह नशा नेपाल से लाया जाकर राजस्थान भेजा जा रहा था।
संदीप लगभग 15- 20 साल पूर्व पंजाब से कोलारस में आकर खेती की जमीन लेकर, उसकी आड में वो नशे की सप्लाई करने लगा
उसके राजनैतिक लोगों से भी संबंध हो गए थे। बताते हैं कि पिछले विधानसभा चुनाव में बैजनाथ यादव का समर्थन किया, लेकिन वो जीत नहीं पाए। फिर स्थानीय जनप्रतिनिधियों से अच्छे संबंध हो गए। एक पटवारी के साथ जमीनों का कारोबार भी किया, क्योंकि नशे का बड़ा पैसा वो कमा रहा था।
संदीप ने शिवपुरी के टमाटर को गोरखपुर नेपाल पहुंचाकर वहां से उन वाहनों से ही लखनऊ तक नशा मंगवाया। वहां से मोहन उसे टमाटर की खाली गाड़ी के नाम पर नशा शिवपुरी मंगवाता था।
पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ ने जब वो आए थे, और उनसे बात हुई थी, तो उन्होंने नशे पर अंकुश लगाने की बात कही थी, और इस वर्ष अभी तक पुलिस 10 करोड़ से अधिक का नशा पकड़ चुकी है। राठौड़ सर को बहुत सारी शुभकामनाएं
क्षेत्रीय सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी नशे पर अंकुश लगाने के निर्देश पुलिस अधीक्षक को दिए थे। महत्वपूर्ण बात यह है कि नशे के सौदागर ने कम समय में स्थानीय लोगों के बीच इतनी अच्छी पकड़ बनाई, कि वो केंद्रीय मंत्री के साथ फोटो भी खिंचवा चुका है। एक फोटो अभी आया है, जिसमें वो स्वागत सत्कार के दौरान उनके नजदीक खड़ा नजर आ रहा है
No comments