Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

यह कैसी भजन संध्या..??

  यह कैसी भजन संध्या..?? शिवपुरी जिले की करेरा नगर परिषद की ओर से शुक्रवार 5 सितंबर को भजन संध्या का आयोजन किया। गणेश महोत्सव के उपलक्ष्य मे...

 यह कैसी भजन संध्या..??


शिवपुरी जिले की करेरा नगर परिषद की ओर से शुक्रवार 5 सितंबर को भजन संध्या का आयोजन किया। गणेश महोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित इस भजन संध्या में भगवान के भजन तो शुरुआत में हुए, लेकिन उसके बाद भजन संध्या के मंच पर बार बालाओं ने जमकर ठुमके लगाए। 

नगर परिषद के इस आयोजन में स्थानीय लोगों के अलावा नगर परिषद अध्यक्ष के पति रामस्वरूप रावत भी इस दौरान मंचासीन रहे। चूंकि नगर परिषद अध्यक्ष शारदा रावत हैं, लेकिन वो तो सिर्फ शपथ के दौरान ही नगर परिषद आई थीं, तथा पूरी अध्यक्षी उनके पति रामस्वरूप रावत ही कर रहे हैं। मंच पर बार बालाएं अश्लील इशारे करते हुए ठुमके लगा रहीं थीं, जनता झूम-झूम जा रही थी, और अध्यक्ष पति सहित पार्षद भी फुल एंजॉय करते नजर आए। 

यदि नगर परिषद करेरा को यह अश्लीलता ही करनी थी, तो भजन संध्या और गणेश महोत्सव जैसे नाम नहीं देना चाहिए था। यदि नगर की जनता को ऐसा ही मनोरंजन करवाना था, तो कहीं अपने फार्म हाउस पर करवा लेते, नगर में करवाने की क्या जरूरत थी..?

अब देखना यह है कि भजन संध्या के नाम पर बार बालाओं के ठुमके लगवाने वाले नगर परिषद के जिम्मेदारों पर क्या कार्यवाही होती है..??

No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles