बदरवास । खबर जिले के बदरवास थाना क्षेत्र से आ रही है जहां वन भूमि पर लगातार अतिक्रमण जारी है पिछले कई दिनों से वन विभाग वन भूमि पर हुए अति...
बदरवास। खबर जिले के बदरवास थाना क्षेत्र से आ रही है जहां वन भूमि पर लगातार अतिक्रमण जारी है पिछले कई दिनों से वन विभाग वन भूमि पर हुए अतिक्रमण हटाने की कवायद कर रहा हैं। इसे लेकर अभी कुछ दिनों पहले फॉरेस्ट की टीम पर हमला भी हो गया था उसके बाद भी आरोपियों के हौसले बुलंद है।
इसी के चलते बीते रोज मुरैना के गुंडों ने हथियारो की दम फॉरेस्ट की 200 बीघा जमीन पर अतिक्रमण करते हुए फसल की वोबनी कर दी। जिसे फॉरेस्ट की टीम ने आरोपियों से मुक्त करा लिया।
जानकारी के अनुसार जिले के बदरवास-राजस्थान सीमा से लगी बदरवास वन परिक्षेत्र की गणेशाखेड़ा सब रेंज के अंतर्गत सोनपुरा बीट में क्षेत्र क्रमांक 1215 में मुरैना एव राजस्थान के लोगो ने रात्रि में हथियारों की दम पर 200 बीघा वन भूमि पर अतिक्रमण कर लिया था। इसकी जानकारी लगते ही वनविभाग की टीम को लगी तो बदरवास वन विभाग की टीम ने जिले के वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी दी गई तो डीएफओ मीना कुमारी मिश्रा एव कोलारस एसडीओ एम के सिंह के निर्देशन में जिले की टीम साथ लेकर अतिक्रमण वाली वनभूमि पर पहंच गए।
अचानक वन अमला पहुँचता तो जिन लोगों ने अतिक्रमण किया वह मोके से भाग गए जिन लोगों के द्धारा अतिक्रमण किया गया उनके ऊपर कार्यवाही की जा रही है 200 बीघा वन भूमि पर फसल की बोवनी की गई थी उक्त फसल के पौधों को जेसीबी मशीन से नष्ट किया गया एवं गड्ढे खोदे गए चुकी चुकी पूर्व में भी इस क्षेत्र में मुरैना के लोगों के द्वारा अतिक्रमण किया गया था।
उक्त अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई के साथ-साथ बदरवास थाने पर मामला भी दर्ज किया गया था उक्त मामला अभी सुलझा भी नहीं था कि कुछ लोगों के द्वारा फिर 200 बीघा भूमि पर अतिक्रमण करने का प्रयास किया तो समय रहते विभाग को जानकारी लगी तो उक्त भूमि को अतिक्रमण मुक्त करा दिया गया
आपने कहा
हमारे संज्ञान में 200 बीघा भूमि पर अतिक्रमण कर फसल की बोवनी करने का जैसे ही मामला संज्ञान में आया तो मौके पर पहुंचकर हमारे द्वारा उक्त फसल को नष्ट किया गया एवं गडेबी किए गए हमारी टीम के पहुंचने से पहले उत्तर अतिक्रमण कारी भाग खड़े हुए थे पूर्व में भी हमारे द्वारा उक्त क्षेत्र में अतिक्रमण की कार्रवाई की गई 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था जिन लोगों ने अभी अतिक्रमण किया है उक्त लोगों के खिलाफ भी बाद मामला दर्ज कराया जाएगा
शैलेन्द्र सिंह तोमर, वन परिक्षेत्र अधिकारी बदरवास
No comments