Page Nav

HIDE
Wednesday, July 9

Pages

Breaking News:

Total Pageviews

232843

भारत दुनिया में सबसे बडा लोकतंत्रिक देश-कलेक्टर

भारत दुनिया में सबसे बडा लोकतंत्रिक देश-कलेक्टर  राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन संपन्न श्योपुर /कलेक्टर श्री शिवम वर्मा ने राष्ट्रीय मतदाता ...












भारत दुनिया में सबसे बडा लोकतंत्रिक देश-कलेक्टर 

राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन संपन्न

श्योपुर /कलेक्टर श्री शिवम वर्मा ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा देश दुनिया का सबसे बडा लोकतंत्रिक देश है। मतदान के अधिकार के लिए हमारे स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने अपना बलिदान दिया है। हमारे देश के लोकतांत्रिक गौरवशाली अतीत को दृष्टिगत रखते हुए हम सभी को अधिक से अधिक मतदान प्रक्रिया में भाग लेकर अपने मताधिकार का उपयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अब 18 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों के नाम मतदाता सूची में जोडे जाने हेतु वर्ष में 4 बार सुविधा प्रदान की है। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समारोह में पुलिस अधीक्षक श्री आलोक कुमार सिंह, अपर कलेक्टर डॉ अनुज कुमार रोहतगी, एसीईओ जिला पंचायत श्री गोविन्द सिंह राजावत, एसडीएम एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज गढवाल, सीएमओ श्री सतीश मटसेनिया, डीपीओ महिला बाल विकास श्री ओपी पाण्डेय, उप संचालक कृषि श्री पी गुजरे, तहसीलदार श्री संजय जैन, इलेक्शन सुरपवाईजर श्री लटुर सेन सहित विभिन्न अधिकारी, बीएलओ, नव मतदाता आदि उपस्थित थे। 

कलेक्टर श्री शिवम वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक श्री आलोक कुमार सिंह ने 13वे राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम की शुरूआत नव मतदाताओं के साथ मॉ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन एवं राष्ट्रगान के साथ किया गया। इसके उपरांत भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त श्री राजीव कुमार के रिकाडेड संदेश का प्रसारण किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री शिवम वर्मा द्वारा मताधिकार का उपयोग करने संबंधी शपथ दिलाई गई।   

इस अवसर पर मतदाता जागरूकता के लिए आयोजित कॉलेज स्तर की निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर छात्रा कु. प्रतिभा शर्मा, द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर छात्र श्री रघुवीर बंजारा, तृतीय स्थान प्राप्त करने पर छात्रा कु. अर्चना शर्मा को प्रशस्ती पत्र प्रदान किया गया। वाद-विवाद प्रतियोगिता के पक्ष में प्रथम स्थान के लिए छात्र श्री रघुवीर बंजारा, द्वितीय स्थान के लिए छात्रा कु. दीपांक्षा सिंघल, तृतीय स्थान के लिए छात्रा कु. प्रतिभा शर्मा एवं विपक्ष में प्रथम स्थान के लिए छात्रा कु. अर्चना शर्मा, द्वितीय स्थान के लिए छात्र श्री रामराज सुमन, तृतीय स्थान के लिए छात्रा कु. सुफिया खान को प्रशस्ती पत्र दिये गये।

राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर संक्षिप्त पुर्नरीक्षण कार्यक्रम, स्वीप गतिविधियों तथा अन्य निर्वाचन संबंधी उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ तथा अधिकारियों, कर्मचारियों को भी प्रशस्ती पत्र प्रदान किये गये। कार्यक्रम के अंत में तहसीलदार श्री संजय जैन द्वारा आभार व्यक्त किया गया। 




No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles