ब्रह्ममोरी में ट्रक से दबकर खलासी की हुई मौत कोन/सोनभद्र। स्थानीय थाना क्षेत्र के ब्रह्मोरी में शनिवार की रात ट्रक से दबकर युवक की मौत रि...
ब्रह्ममोरी में ट्रक से दबकर खलासी की हुई मौत
कोन/सोनभद्र। स्थानीय थाना क्षेत्र के ब्रह्मोरी में शनिवार की रात ट्रक से दबकर युवक की मौत
रिपोर्ट किरन साहनी
स्थानीय थाना क्षेत्र के ब्रह्मोरी में शनिवार की रात ट्रक से दबकर ट्रक का शीशा साफ कर रहे खलासी की मौत हो गई। थाना प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मण पर्वत ने बताया कि शनिवार की रात सात बजे ब्रहमोरी बालू साइड से बालू लोडिंग कर ट्रक वाराणसी के लिए जा रहा था। इसी दौरान बालू साइड से निकलते ही कुछ दूर जाकर ट्रक जाम में रुका हुआ था की खलासी ट्रक का शीशा साफ करने लगा। इसी बीच आगे खड़ा ट्रक अचानक ही संतुलन बिगड़ने से पीछे बैक होने लगा और पीछे खड़े ट्रक में जा भिड़ा, जिससे ट्रक का शीशा साफ कर रहे वाराणसी के बाराडीह थाना क्षेत्र के कपसेठी निवासी 42 वर्षीय फोटू उर्फ पवन गोड पुत्र धर्मराज ट्रक से दबकर गंभीर रुप से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए चोपन अस्पताल ले जाया गया वही डॉक्टर ने देखते ही खलासी को मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही घटना स्थल पर थाना प्रभारी पहुंचे और घटना की जानकारी ली। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। थाना प्रभारी ने बताया की दोनों ट्रको को थाने ले आया गया है और आगे की कारवाई की जा रही है।
No comments