Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

रेलवे पूल आम लोगों के लिए खुला

  वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग स्थित रेलवे पूल आम लोगों के लिए खुला, नौ महीने बाद विधिवत पूजा कर भारी वाहनों का आवागमन हुआ चालू जिला संवाददाता काम...

 वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग स्थित रेलवे पूल आम लोगों के लिए खुला, नौ महीने बाद विधिवत पूजा कर भारी वाहनों का आवागमन हुआ चालू



जिला संवाददाता कामेश्वर विश्वकर्मा 

डाला सोनभद्र

ओबरा तहसील के वाराणसी-शक्तिनगर मुख्य मार्ग स्थित बग्घानाला के पास रेलवे ओवर ब्रिज बनकर तैयार हो गया। जिसका मंगलवार को श्रमिकों द्वारा विधिवत पूजा-पाठ कर शुभारंभ किया गया। पुल से भारी वाहनों का आवागमन सुनिश्चित होने से यात्रियों समेत तमाम लोगों को सुविधा मिल जाएगी। जिससे समय के साथ गर्मी में जाम की झंझट से निजात मिलेगी।

नौ माह तेरह दिन पूर्व चोपन-गढ़वा व चोपन- सिंगरौली रेलवे लाइन पर पुल संख्या 382 रेलवे ओवर ब्रिज पुल में दरार आ जाने के कारण 19 जून से इस मार्ग से बड़े वाहनों का आवागमन बंद कर मार्ग को परिवर्तित कर दिया गया था उसके बाद शक्तिनगर और दूसरे राज्यों मध्यप्रदेश, झारखंड, बिहार की ओर जाने वाले यात्री वाहन समेत भारी वाहन गजराज नगर से घूमकर खनन क्षेत्र की खतरनाक सड़क से होते हुए मुख्य मार्ग पहुंचते थे। इसी तरह वाराणसी की ओर जाने वाले  बड़े वाहनों को डाला-ओबरा संपर्क मार्ग से घूमकर जाना पड़ता था। परिवर्तित मार्ग में वाहन खराब होने के बाद घंटों जाम लग जाता था। अब लोगों के आवागमन की समस्या से निजात मिल गया। वही परिवर्तन मार्ग की वजह से खराब हुए सड़क को जल्द से जल्द ठीक कराने की मांग उठने लगी है। 

विंध्याचल मंडल के कमिश्नर डा. मुथु कुमार स्वामी सोमवार को सोनभद्र दौरे पर बूथों का निरीक्षण करने आए उसी दौरान ओबरा में पत्रकारों से वार्ता के दौरान पुल को चालू नहीं किए जाने के संबंध में तत्काल अधिकारियों को निर्देश दिया था कि तत्काल पुल को चालू कराया जाए, जिससे आम जनता को परेशानी का सामना न करना पड़े। उसी के नतीजन आज पूल को भारी वाहनों के लिए खोल दिया गया।

No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles