विश्व पर्यावरण दिवस पर सीतासागर पहुंचे कलेक्टर सीतासागर के संरक्षण पुर्नजीवन तथा सौन्दर्यीकरण का कार्य हुआ प्रांरभ दतिया / 5 जून 2024 विश्...
विश्व पर्यावरण दिवस पर सीतासागर पहुंचे कलेक्टर
सीतासागर के संरक्षण पुर्नजीवन तथा सौन्दर्यीकरण का कार्य हुआ प्रांरभ
दतिया / 5 जून 2024 विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में कलेक्टर दतिया श्री संदीप कुमार माकिन ने सीतासागर तालाब संरक्षण, पुर्नजीवन एवं सौन्दर्यीकरण के कार्य को प्रारंभ करवाकर पर्यावरण संरक्षण का सकारात्मक संदेश दिया। विदित है कि आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास मध्यप्रदेश के निर्देशानुसार प्रदेश के समस्त नगरीय निकायों में स्थित जल स्त्रोतों, नदी, तालाबों, कुआं बावड़ी तथा अन्य जल स्त्रोतों के संरक्षण एवं पुर्नजीवन के कार्य हेतु 5 जून से 15 जून 2024 तक प्रदेश में विशेष अभियान का संचालन किया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत प्रत्येक नगरीय निकाय में विशेष जल सम्मेलन, जल स्त्रोतों की साफ-सफाई, कलश यात्रा का आयोजन, विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन, पीने के पानी की समस्या का निराकरण, जल संरचनाओं के आस-पास के अतिक्रमण को हटाया जाना, वाटर हार्वेस्टिंग जैसी संरचनाओं को प्रोत्साहित करना इत्यादि शामिल है।
आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर श्री माकिन के साथ मुख्य नगर पालिका अधिकारी दतिया सीता सागर पहुंचे। श्री माकिन ने जानकारी देते हुए बताया कि आज विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में सीतासागर के संरक्षण, सौन्दर्यीकरण, जीर्णोद्धार का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। जिसके अंतर्गत सीतासागर में फैली जलकुंभी को हटाया जायेगा तथा तालाब के गहरीकरण के लिए गाद हटाई जा रही है। तालाब के आसपास अतिक्रमण को भी हटाया जायेगा। तालाब के आसपास की सफाई कराई जायेगी, सौन्दर्यीकरण के लिए फववारे लगाये जायेंगे, तालाब के आसपास बैठने के लिए बेहतर व्यवस्था की जायेगी। जिससे पर्यटन की दृष्टि से दतिया का विकस हो साथ ही आगामी वर्षा ऋतु में सीतासागर के गहरीकरण और साफ-सफाई के कार्य कराने से इसमें जल संरक्षित किया जा सके। जिससे आमजन को पानी की समस्या से राहत मिलेगी। तालाब के सूखे होने की स्थिति में भी परिवर्तन आयेगा।
श्री माकिन ने कहा कि इसी तरह दतिया जिले के अन्य जल स्त्रोतों, नदी, तालाब, कुआं बावड़ी के संरक्षण एवं पुर्नजीवन के लिए निरंतर कार्य किया जायेगा तथा 5 जून से 16 जून तक इस विशेष अभियान में शासकीय, अशासकीय संस्थाओं, स्थानीय, सामाजिक संस्थाओं एवं जनभागीदारी के माध्यम से सफल बनाने का प्रयास किया जायेगा। इस दौरान नगर पालिका दतिया के सहायक यंत्री एवं उपयंत्री सहित अन्य संबंधित अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।
मलेरिया रोग के प्रति आमजन को जागरूक करने
सीएमएचओ ने हरी झण्डी दिखाकर मलेरिया रथ को क्षेत्र में किया रबाना
दतिया / मलेरिया रोग के प्रति आम लोगों को जागरूक करने के लिए मलेरिया रथ को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.बी. कुरेले ने जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. जयंत यादव के साथ हरी झंण्डी दिखाकर जिले की पंचायतों और कस्बों में रबाना किया। इस मौके पर डॉ. मोहन सिंह राजपूत सिटी अस्पताल, एएसओ श्री सौरभ सक्सैना, जिला लेखा अधिकारी अजय गुप्ता, आशीष खरे सहित मलेरिया विभाग के अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।
इस मौके पर सीएमएचओ डॉ. कुरेले ने मलेरिया रथ पर सवार कर्मचारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जिले की जनता को मलेरिया रोग के प्रति जागरूक करें। साथ ही लोगों को जानकारी दें कि मच्छरों से बचने के लिए उन्हें कौन-कौन से जरूरी कदम उठाने चाहिए। क्योंकि आमजन के सहयोग से ही हम मलेरिया के रोग से जिले को मुक्त रख सकते हैं।
डीएमओ डॉ. यादव ने कहा कि मलेरिया रथ जिले की सबसे छोटी तहसील बड़ौनी में भ्रमण कर आमजन को मलेरिया रोग के प्रति जागरूक कर रहा है। कर्मचारी पम्पलेट, पोस्टर और बैनरों के माध्यम से लोगों को जागरूक कर रहे हैं। इसके अलावा विभागीय कर्मचारियों ने बड़ौनी क्षेत्र में कई जगह लार्वा सर्वे कर विनिष्टीकरण की कार्यवाही की है। इस बीच मलेरिया रथ पर सवार दल ने मच्छर के लार्वा को नष्ट करने के तरीके भी लोगों को बताए।
डॉ. यादव ने आगे बताया कि कर्मचारियों ने आमजन को समझाईस देते हुए कहा कि हम सभी को अपने घरों के आस-पास पानी जमा ना होने देना है, कूलर एवं घर के बर्तनों को प्रत्येक सात दिन में एक बार आवश्यक रूप से खाली करें, उन्हें सुखाकर फिर भरें, इस छोटी सी गतिविधि से मच्छरों की वृद्धि में काफी हद तक रोक लगाई जा सकती है।
मलेरिया रथ के साथ मौजूद सहायक मलेरिया अधिकारी चन्दन सिंह दादौरिया, मलेरिया निरीक्षक प्रमोद कुमार मिश्रा के नेतृत्व में रमेशचन्द्र, मिस्टर, प्रदीप पाल ने बड़ौनी स्वास्थ्य केंद्रों सहित हाट बाजार में प्रदर्शनी लगातार लोगों को जागरूक किया। इस दौरान टीम के सदस्यों ने आमजन को मच्छरों से बचाव के पर्चें भी वितरित किये।
--------0000-------
ग्राम उनाव में पर्यावरण जागरूकता विषय पर कार्यक्रम का आयोजन सम्पन्न
दतिया / पर्यावरण दिवस के उपलक्ष पर ग्राम पंचायत उनाव बालाजी एवं नवांकुर संस्था उन्नाव नेहरू युवा मंडल समिति मध्य प्रदेश पुरस्कृत संस्था द्वारा ग्राम उनाव में ग्राम पंचायत में पर्यावरण जागरूकता विषय पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
कार्यक्रम में बताया गया कि हम सभी को अपने जीवन में अधिक से अधिक पेड़ पौधे प्रकृति की देखभाल के लिए और स्वच्छ वातावरण के लिए लगाना चाहिए हमें संकल्प लेना है कि हमें अपने जीवन में प्रकृति को स्वच्छ और सुंदर बनाना है तत्पश्चात, नमामि गंगे कार्यक्रम शासन के द्वारा आयोजित किया गया। जिसमें महिलाओं ने जल भरकर नमामि गंगे कार्यक्रम में सहवाग्यता प्रदान की कार्यक्रम में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सचिव ग्राम पंचायत, पत्रकार आदि उपस्थित रहे,
--------0000-------
भारत स्काउट गाइड मध्यप्रदेश जिला संघ दतिया ने मनाया विश्व पर्यावरण दिवस
दतिया / भारत स्काउट गाइड जिला संघ दतिया द्वारा भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय पर विश्व पर्यावरण दिवस पर स्वच्छता अभियान एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन श्री संतोष अग्रवाल जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला स्काउट कमिश्नर दतिया के मार्गदर्शन में आज किया गया। जिसमें मुख्य के रूप से कार्यक्रम में जिला सचिव श्री राजेश कतरोलिया, श्री जयराम पटवा जिला सहसचिव, श्रीमती अर्चना जाटव रेंजर लीडर सावित्री बाई ओपन रेंजर टीम दतिया कार्यक्रम का संचालन श्री अतिवल सिंह जिला संगठन आयुक्त स्काउट जिला संघ दतिया द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के दौरान परिसर में पौधे लगाए गए और परिसर के साफ-सफाई की गई, इस अवसर पर पर्यावरण दिवस पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें पर्यावरण के विषय पर स्काउट गाइड एवं अधिकारियों द्वारा विचार विमर्श किए गए, और पर्यावरण को बचाने के लिए सभी संकल्पित हुए।
श्री अतिबल सिंह डीओसी ने कहा की आज विश्व पर्यावरण दिवस पर भारत स्काउट गाइड जिला दतिया द्वारा स्वच्छता अभियान एवं वृक्षारोपण का कार्यक्रम रखा गया निश्चित तौर पर सभी स्काउट गाइड पदाधिकारी बधाई के पात्र हैं आज वास्तव में हमें और आप सभी को जीवन में अपने क्षेत्र में स्कूलों में वृक्षारोपण अधिक से अधिक करना चाहिए यदि हम और आप वृक्षारोपण के प्रति जागरूक नहीं होंगे तो आने वाले समय में हमारा जीवन भी संभव नहीं है यदि पेड़ होंगे तो हमारा जीवन जीना सरल होगा। मै इस अवसर पर सभी नागरिकों एवं जिले वासियों से यही अपील करता हूं कि वह अपने क्षेत्र में अधिक से अधिक पौधारोपण करें। इस अवसर पर श्री अतिवल सिंह डीओसी स्काउट का जन्मदिन पौधा लगाकर सेलिब्रेट किया गया,
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला सचिव श्री राजेश कतरोलिया ने कहा कि आज इस भीषण गर्मी में वृक्षों की बहुत ही अति आवश्यक है यदि वृक्ष अधिक होंगे तो हमारा मानव जीवन भी स्वस्थ रहेगा यदि वृक्ष लगातार नष्ट होते जाएंगे तो हमारा मानव जीवन भी खतरे में पढ़ता रहेगा उन्होंने पर्यावरण के महत्व के बारे में सभी स्काउट गाइड को समझाया। आज इस मौके पर स्काउट गाइड ने मुझे बुलाया मैं सभी को बहुत-बहुत बधाई देना चाहता हूं ऐसे कार्यक्रम हमेशा ही स्काउट गाइड करता रहता है उसके पश्चात सभी अतिथियों ने वृक्षारोपण किया गया स्काउट गाइड रोवर रेंजर द्वारा पूरे स्कूल परिसर की सफाई की गई। जिला सचिव श्री जयराम पटवा ने सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया
No comments