दतिया शहर के सौन्दर्यीकरण, जल संरचनाओं का जीर्णोद्धार किया जायेगा दतिया शहर के विभिन्न स्थानों को चिन्हित कर निरीक्षण किया दतिया / कलेक्टर...
दतिया शहर के सौन्दर्यीकरण, जल संरचनाओं का जीर्णोद्धार किया जायेगा
दतिया शहर के विभिन्न स्थानों को चिन्हित कर निरीक्षण किया
दतिया / कलेक्टर श्री संदीप माकिन ने आज गुरूवार को न्यू कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में भारत सरकार के निर्देशों के तहत् भोपाल से आई टीम के साथ दतिया शहर के सौन्दर्यीकरण के संबंध में समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। समीक्षा बैठक में दतिया शहर के विभिन्न स्थानों को चिन्हित किया गया।
बैठक में संयुक्त संचालक (योजना) म.प्र. पर्यटन श्री प्रशांत सिंह बघेल ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत सरकार की प्रसाद (तीर्थयात्रा कायाकल्प और आध्यत्मिक संर्वधन अभियान) योजना है। जिसका उद्देश्य पूरे भारत में तीर्थ स्थलों को विकसित और बढ़ावा देते हुए स्थाई तौर पर पर्यटन प्रथाओं को बढ़ावा देना है। जिसके अंतर्गत् दतिया शहर में सौन्दर्यीकरण कर जल संरचनाओं का जीर्णोद्धार कर पर्यटन को विकसित करना है।
कलेक्टर श्री संदीप कुमार माकिन ने मध्यप्रदेश पर्यटन से आई टीम केा शहर के प्रमुख मार्ग, मेडीकल कॉलेज के पास हाईवे, सिविल लाईन चुंगी, सीतासागर, माँ पीताम्बरा मंदिर के सामने मल्टी पार्किग, राजघाट चौराहा, बस स्टैण्ड के सामने झांसी वायपास मार्ग का निरीक्षण कराया।
कलेक्टर श्री माकिन ने कहा कि थीम पार्क के अंदर लगभग 5000 पेड़ लगाये जायेंगे साथ ही पीताम्बरा मार्ग पर पार्किग की बेहतर सुविधा और जगह-जगह पानी की व्यवस्था, पाथवे बनाये जाए। जिससे पर्यटन को आने-जाने में कोई भी दिक्त ना हो।
इस दौरान उनके साथ सहायक यंत्री पर्यटन श्री पीयूष वाजपेयी, उपयंत्री पर्यटन श्री स्वफिल, सलाहकार श्री प्रतीक सिंह, सुपरवाईजर पर्यटन श्री देवेश शर्मा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत दतिया श्री कमलेश भार्गव, अपर कलेक्टर श्री विनोद भार्गव, एसडीएम दतिया श्री ऋषि कुमार सिंघई, मुख्य नगर पालिका अधिकारी दतिया श्री विनय भट्ट सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
--------0000-------
1 जून से 6 जून तक जिले मे कुल 1 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज
दतिया 06 जून 2024/ अधीक्षक भू-अभिलेख कार्यालय दतिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में 1 जून से आज 6 जून तक जिले में 1 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। जिसमें दतिया में 4 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। जबकि सेवढ़ा, भाण्ड़ेर, इन्दरगढ़ नया केन्द्र में वर्षा की स्थिति निल रही। गत वर्ष आज दिनांक को जिले में वर्षा की स्थिति निल रही थी। जिले की औसत सामान्य वर्षा 870.8 मि.मी. है।
--------0000-------
बकरी पालन पर प्रशिक्षण 9 जुलाई से
दतिया / उद्यमिता विकास केन्द्र मध्यप्रदेश (सेडमैप) द्वारा पशुपालन विशेषकर बकरी पालन पर आधारित तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन 9 जुलाई से प्रारंभ हो रहा है। प्रशिक्षण के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 जून है।
सेडमैप की कार्यकारी संचालक श्रीमती अनुराधा सिंघई ने बताया कि प्रंिशक्षण के इच्छुक युवाओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए इस वर्ष प्रंिशक्षण का तीसरा बैच संचालित किया जा रहा है। उद्यमिता भवन अरेरा हिल्स में 09 से 11 जुलाई 2024 तक आयोजित प्रंिशक्षण में पशुपालन से सम्बंधित स्वरोजगार, नियम-प्रक्रियाओं और शासकीय योजनाओं आदि की जानकारी प्रदान की जाएगी।
उन्होंने बताया कि अत्याधुनिक तरीके से पशुपालन कैसे करें, इस सम्बंध में विषय विषेषज्ञ मार्गदर्शन प्रदान करेंगे। इच्छुक व्यक्तियों की जिज्ञासाओं का समाधान भी किया जाएगा। पशुपालन पर आधारित स्वरोजगार के इच्छुक व्यक्ति अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 8770555820 पर सम्पर्क कर सकते
No comments