* अखिल भारतीय रजक महासंघ के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष बनाए गए रामसिंह रजक शिवपुरी* रोहित संवाद सुरेश कुमार कनौजिया रीवा । अखिल भारतीय रजक ...
*अखिल भारतीय रजक महासंघ के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष बनाए गए रामसिंह रजक शिवपुरी*
रोहित संवाद सुरेश कुमार कनौजिया
रीवा । अखिल भारतीय रजक महासंघ की शिवपुरी बैठक का हुआ कार्यक्रम जिसमें मुख्य अतिथि संघठन के राष्ट्रीय संयोजक संदीप रजक निशक्तजन आयुक्त दिव्यांगजन रहे,श्री रजक ने सर्वप्रथम राष्ट्रसंत गाडगे महाराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर संत गाडगे महाराज के जीवन पर प्रकाश डाला वही संदीप जी का पुष्प मालायों से भव्य स्वागत किया गया इसी बीच समाज के सर्व सहमति से रामसिंह रजक शिवपुरी बालों को abrm का प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष चुना गया साथ ही प्रदेश की कार्यकारिणी की घोषणा ग्वालियर संभाग अध्यक्ष अशोक रजक नेता के द्वारा की गई। जिसमें श्री बच्चूराम रजक को संभाग संरक्षक और श्री दामोदर रजक को संभाग प्रभारी, श्री जसवंत रजक को यूवा संभाग अध्यक्ष , श्री अशोक रजक को ज़िला अध्यक्ष , श्री रामेश्वर रजक को युवा ज़िला अध्यक्ष का दायित्व दिया गया। संगठन के विस्तार को लेकर प्रदेश संघटन महामंत्री मनीष रजक भी बैठक में सम्मिलित रहे साथ ही वरिष्ठ संरक्षक राजेंद्र बास्त्री , श्री रघुवीर सिंह महेशपुरिया, भजनलाल बोदैया , राजेश रजक जी एवं श्री रत्नलाल जी को चुना गया। संभाग संगठन मंत्री मुकेश रजक गुना वाले अशोक नगर जिला अध्यक्ष राजेश रजक श्री हरचरण रजक श्री चंदन रजक श्री सुधीर रजक श्री मनोज रजक श्री रविंद्र रजक जी के साथ समाज के युवा बुजुर्ग समस्त साथियों सहित सैकड़ों लोगों के बीच बैठक सम्पन्य हुई,वहीं रामसिंह को कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर संपूर्ण प्रदेश के वरिष्ठ पदाधिकारीयो ने बधाई दी।
No comments